Child Investment Plan: बच्चों के ब्राइट फ्यूचर की कर रहे हैं प्लानिंग? निवेश से पहले इन खास बातों का रखें ख्याल
Child Investment Plan: महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में आप जितनी जल्दी निवेश की प्लानिंग करेंगे, उतना अच्छा होगा. यानी की बच्चे को होने से 18 तक की उम्र तक आपके पास काफी पैसा जमा हो सकता है.
Child Investment Plan: बच्चों के ब्राइट फ्यूचर की चिंता हर माता-पिता को होती है. ऐसे में बेहतर भविष्य के लिए आपको अभी से प्लानिंग कर लेनी चाहिए. लेकिन ये प्लानिंग भी सोच-समझकर करनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई दिक्कत न हो. इसमें आपको अपनी वित्तीय स्थिति का आंकलन और बच्चों की फ्यूचर में जरूरतों का ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं कौन-सा निवेश बेहतर है और किन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल.
जल्द शुरू करें इन्वस्टमेंट
इन दिनों या फिर भविष्य में अगर खर्चों की बात करें, तो वो काफी ज्यादा होने वाले हैं. क्योंकि महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में आप जितनी जल्दी निवेश की प्लानिंग करेंगे, उतना अच्छा होगा. यानी की बच्चे को होने से 18 तक की उम्र तक आपके पास काफी पैसा जमा हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सही जगह पर करें इन्वेस्ट
बच्चों की फ्यूचर प्लानिंग के लिए आपको सही जगह निवेश करना चाहिए. इसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम, एलआईसी का जीवन तरुण प्लान, चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) समेत कई प्लांस हैं. रिटर्न और समयावधि को देखते हुए इक्विटी Mutual Funds एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds)
म्यूचुअल फंड्स (Mutual funds) बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इसका इस्तेमाल बच्चों के आगे की पढ़ाई या करियर के लिए किया जा सकता है. SIP के लिए म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश शुरू किया जा सकता है. महज 100 रुपये से भी आप SIP स्टार्ट कर सकते हैं. इसका लॉन्ग टर्म बेहतर रिटर्न मिलता है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लंबी अवधि के लॉक-इन पीरियड के लिहाज से बेहतर स्कीम है. इस स्कीम में डिपॉजिट भी पूरी तरह सेफ रहता है. बच्चों के नाम पर PPF अकाउंट उनके माता, पिता या कानूनी अभिभावक ही खुलवा सकते हैं. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के PPF अकाउंट खुलवाई जा सकती है. पीपीफ पर मौजूदा ब्याज दर ब्याज दर 7.1 फीसदी है. PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है. इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है.
अगर आप 2 बच्चों के माता-पिता हैं तो अलग-अलग PPF अकाउंट खोलकर 3 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकते हैं. 15 साल के बाद आप अकाउंट से पूरी रकम एक साथ निकाल सकते हैं. इसके बाद 5-5 साल के लिए इसे बढ़ाया जा सकता है. पीपीएफ में निवेश पर 80C में 1.5 लाख तक टैक्स छूट मिलती है.
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana)
बेटियों के सुरक्षित और अच्छे फ्यूचर के लिए ये स्कीम बेस्ट है. SSY में महज 250 रुपए से अकाउंट खुलवाया जा सकता है. ये या तो लड़की के पेरेंट्स खुलवा सकते हैं या फिर अभिभावक. इस स्कीम के अंतर्गत सालाना कम से कम 250 रुपये और मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. SSY में निवेश पर सेक्शन 80C में टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है. SSY में अकाउंट खुलने के दिन से 15 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है. लेकिन यह अकाउंट 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है. इसमें बेटी के 18 साल होने या 10वीं पास होने के बाद विद्ड्रॉल किया जा सकता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)
बैंक एफडी (FDs) हमारे देश में एक ट्रेडिशनल और पॉपुलर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है. इसकी एक वजह यह है कि एफडी आप 7 दिन से 10 साल के टर्म में कर सकते हैं. साथ ही इमरजेंसी में इसमें से आसानी से विदड्रॉल किया जा सकता है. बच्चे के माता-पिता या कानूनी अभिभावक कई बैंकों में 100 रुपये और 500 रुपये जमा के साथ इनमें निवेश शुरू कर सकते हैं. SBI इस समय FD (7 दिन से 10 साल ) पर 2.90 फीसदी से 5.40 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.