बच्चे के फ्यूचर के लिए इस स्ट्रैटेजी से करें निवेश, सिर्फ ब्याज से हो जाएगी ₹88,66,742 की कमाई, 21 पर बच्चा होगा करोड़पति
अगर आप अपने बच्चे के फ्यूचर को लेकर फाइनेंशियल प्लानिंग करने का सोच रहे हैं तो एक खास फॉर्मूले के साथ निवेश की शुरुआत करें. ये फॉर्मूला 21 की उम्र पर आपके बच्चे को करोड़पति बना सकता है.
![बच्चे के फ्यूचर के लिए इस स्ट्रैटेजी से करें निवेश, सिर्फ ब्याज से हो जाएगी ₹88,66,742 की कमाई, 21 पर बच्चा होगा करोड़पति](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/20/208222-child-investment.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
बच्चे के फ्यूचर की चिंता सभी को होती है. हर कोई इसके लिए अपने-अपने हिसाब से प्लानिंग करता है. लेकिन समझदारी इसमें है कि आप बच्चे के जन्म के साथ ही निवेश की शुरुआत करें. निवेश भी ऐसी जगह पर करें जहां पर आपको रिटर्न भी अच्छा मिल सके. आज के समय में SIP इन्वेस्टमेंट वो ऑप्शन है, जिससे आपको महंगाई को बीट करने वाला रिटर्न मिल सकता है.
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है. मार्केट लिंक्ड स्कीम होने के बावजूद लॉन्ग टाइम में इस स्कीम से आपको इतना अच्छा रिटर्न मिल सकता है, जो किसी अन्य स्कीम से नहीं मिलेगा. यहां जानिए ऐसा फॉर्मूला जिसे अपनाकर आप अपने बच्चे को सिर्फ 21 साल की उम्र पर करोड़पति बना सकते हैं.
जानिए क्या है ये फॉर्मूला
ये फॉर्मूला है 21x10x12 का. इस फॉर्मूले के हिसाब से आपको बच्चे के जन्म के साथ ही SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना है और ये निवेश लगातार 21 सालों तक जारी रखना है. 10 से मतलब 10,000 रुपए से है यानी आपको बच्चे के नाम से 10,000 रुपए की मासिक एसआईपी चलानी है और 12 का मतलब रिटर्न से है. एसआईपी का औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है.
बच्चा बनेगा करोड़पति, ₹88,66,742 सिर्फ ब्याज से कमा लेंगे
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
अगर आप इस फॉर्मूले को अप्लाई करते हुए बच्चे के जन्म के साथ ही उसके नाम से 10,000 रुपए की मासिक एसआईपी शुरू करते हैं और इसे लगातार 21 सालों तक जारी रखते हैं तो आप 21 साल में कुल 25,20,000 रुपए का निवेश करेंगे. एसआईपी के औसतन रिटर्न 12% के हिसाब से कैलकुलेट करने पर 21 सालों में इस रकम पर 88,66,742 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे.
इस तरह निवेशित रकम और ब्याज को मिलाकर 21 साल बाद कुल 1,13,86,742 रुपए मिलेंगे. इस तरह 21 की उम्र पर आपका बच्चा 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का मालिक होगा. इन पैसों से उसकी भविष्य की तमाम जरूरतें आसानी से पूरी होंगी और बड़ा होकर इसके लिए वो आपको Thank You बोलेगा.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:00 AM IST