एक ऐसा लोन, जिसके लिए न सिबिल का झंझट है और न इनकम प्रूफ की जरूरत
गोल्ड लोन बिना किसी झंझट के आपकी वित्तीय जरूरत को पूरा कर सकता है. इसके लिए न सिबिल का झंझट है, न इनकम प्रूफ की जरूरत और इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम है.
पैसों की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन (personal loan) एक अच्छा विकल्प है, लेकिन इसके साथ कई शर्तें भी जुड़ी होती हैं और इंटरेस्ट रेट (interest rate) भी बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में गोल्ड लोन बिना किसी झंझट के आपकी वित्तीय जरूरत को पूरा कर सकता है. इसके लिए न सिबिल (cibil) का झंझट है, न इनकम प्रूफ की जरूरत और इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम है. गोल्ड लोन आमतौर पर शर्ट टर्म की जरूरतों के लिए लिया जाता है. जैसे बच्चों की शादी, पढ़ाई और परिवार में किसी इमरजेंसी की स्थिति. गोल्ड लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन के मुकाबले कम होती है. ये लोन बैंकों और एनबीएफसी के लिए पूरी तरह सुरक्षित होता है. इस लोन को लेने के लिए घर में रखे सोने को गिरवी रखना पड़ता है, जिसमें कोई दिक्कत नहीं क्योंकि बैंक के पास सोना घर से ज्यादा सुरक्षित रहता है.
गोल्ड लोन लेने के लिए सिबिल रिकार्ड चेक करने की कोई जरूरत नहीं. अगर आपका सिबिल खराब है तो भी आप ये लोन ले सकते हैं. इतना ही नहीं इस लोन के जरिए आप समय से लोन चुकाकर अपना सिबिल अच्छा भी कर सकते हैं. गोल्ड लोन तुरंत मिल जाता है. आमतौर पर इन लोन को लेने के लिए 1-2 दिन का समय ही लगता है. गोल्ड लोन के तहत 50 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है और इस लोन का आप अपनी जरूरत के हिसाब से जैसे चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
आमतौर पर गोल्ड लोन पर 10-11 प्रतिशत की दर से ब्याज देना पड़ता है और इसे एक से तीन साल तक के लिए लिया जा सकता है. प्रति ग्राम सोने के बदले करीब 2000 रुपये लोन मिल जाता है. ये राशि सोने की शुद्धता के हिसाब से कम-ज्यादा हो सकती है. लगभग सभी सरकारी बैंक और एनबीएफसी गोल्ड लोन देते हैं और आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी प्रतिष्ठित संस्था का चुनाव कर सकते हैं.