LIC ग्राहकों के लिए हुआ बड़ा बदलाव, 1 मार्च से बदल गई आपके काम की ये 6 चीजें
नियमों में हुए बदलाव को आपके लिए जानना जरूरी है. बैंक खाते से लिए 1 मार्च से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नए नियम जारी किए हैं.
इनकम टैक्स, बैंक और चुनाव से संबंधित चीजों में आज से अहम बदलाव हुए हैं. 1 मार्च से आम आदमी के काम की 6 चीजों के लिए नियम बदल गए हैं. यह चीजें आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हैं. E. बैंक खाते से लिए 1 मार्च से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नए नियम जारी किए हैं. वहीं, कुछ बैंकों के लोन लेना आज से सस्ता हो गया है. वहीं, LIC ग्राहकों के लिए भी आज से बड़ा बदलाव हुआ है.
आज से डिजिटल हुई LIC
LIC ग्राहकों के लिए आज से बड़ा बदलाव हुआ है. आज से आपकी पॉलिसी डिजिटल होगी. आज यानी 1 मार्च 2019 से ऑटोमेटेड SMS के जरिए पॉलिसीधारकों को पॉलीसी प्रीमियम, ड्यू डेट, मैच्योरिटी पर सीधा बैंक खाते में पैसा पहुंचने जैसी जानकारी मिलेगी. प्रीमियम बकाया होने पर LIC अपने ग्राहकों को रिमाइंडर के तौर एसएमएस भी भेजेगा. अगर आपके भी LIC की तरफ से कोई SMS आया है तो समझ लीजिए कि आपका नंबर LIC में रजिस्टर्ड है. अगर नहीं तो आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा. साथ ही बैंक खाते को पॉलिसी से भी लिंक कराना जरूरी होगा.
PNB से होम-ऑटो लोन लेना हुआ सस्ता
पीएनबी ने ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत अंक की कटौती करने का फैसला किया है. यह कटौती विभिन्न समयावधि के कर्ज के लिए है. यह कटौती एक मार्च 2019 से लागू होगी. अभी तक ब्याज की दर 8.55 प्रतिशत थी, जिसे घटाकर 8.45 प्रतिशत कर दिया गया है. तीन साल की अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दर कम कर 8.65 प्रतिशत होगी.
इलाहाबाद बैंक का लोन सस्ता
पीसीए फ्रेमवर्क से बाहर आते ही इलाहाबाद बैंक ने MCLR दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है. यह कटौती एक मार्च से प्रभावी होगी. इससे होम, कार और अन्य रिटेल लोन सस्ते होंगे. एक रात, एक माह, तीन माह, छह माह, एक साल, दो साल और तीन साल की अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई है. नई दरें क्रमश: 8.15, 8.25, 8.45, 8.50, 8.65 और 8.95 प्रतिशत होंगी.
ई-रिफंड्स जारी करेगा आयकर विभाग
आयकर विभाग आज से सिर्फ ई-रिफंड्स ही जारी करेगा. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपका बैंक खाते PAN से लिंक हो. पैन से लिंक खातों में ही रिफंड जारी किए जाएंगे. 1 मार्च 2019 से आयकर डिपार्टमेंट इलेक्ट्रॉनिक मोड के जरिए रिफंड जारी करेगा. अगर आपका अकाउंट पैन से लिंक नहीं है तो इसे करा लें. इसके लिए आपको बैंक ब्रांच को जल्दी जरूरी डिटेल देनी होंगी.
शेयर बाजार से जुड़े वीडियो देखें, ज्यादा कमाएं
चुनावी बॉन्ड खरीद सकेंगे
मार्च में इलेक्टोरल बॉन्ड यानी चुनावी बॉन्ड की बिक्री शुरू होगी. चुनावी बॉन्ड की बिक्री एसबीआई की शाखाओं में होगी. एसबीआई की जिन 29 शाखाओं को इन बॉन्ड्स को जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है उनमें नई दिल्ली, गांधीनगर, पटना, चंडीगढ़, बंगलुरु, भोपाल, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता और गुवाहाटी की शाखाएं शामिल हैं.
UGC नेट जून 2019 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जून में यूजीसी नेट (UGC NET) का आयोजन करेगी और सहायक प्रोफेसर तथा जेआरएफ पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 मार्च से शुरू हो गया है. परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26 और 28 जून 2019 को आयोजित होने वाली है. इसमें दो पेपर होंगे और दोनों पेपर तीन घंटे की अवधि में आयोजित किए जाएंगे.