DA Hike January 2024: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज है. महंगाई भत्ते में एक बार फिर इजाफा होने वाला है. लेकिन, एक और मामले में केंद्रीय कर्मचारियों को अच्छी खबर मिलने जा रहा है. पहले बात महंगाई भत्ते (Dearness allowance) की करते हैं. AICPI इंडेक्स 139.1 पर पहुंच चुका है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी का इजाफा तय माना जा रहा है. इससे कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल आएगा. इससे सीधा फायदा 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा.

50% पहुंच जाएगा DA

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) नए साल यानी जनवरी 2024 के लिए एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) 4% तक बढ़ा सकती है. हालांकि, ये बढ़ोतरी मार्च में होगी. AICPI नवंबर 2023 तक के आंकड़े आ चुके हैं, जो 4 फीसदी की बढ़त की तरफ इशारा कर रहे हैं. अगर महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा तो ये 50% (Dearness Allowance) पर पहुंच जाएगा.

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी डबल खुशखबरी

अब बात दूसरी खुशखबरी की. केंद्रीय कर्मचारी को फिटमैंट फैक्टर का भी तोहफा मिल सकता है. लंबे समय से इसकी डिमांड की जा रही है. अब इस साल इसमें इजाफा होने की चर्चाएं हैं. अगर ऐसा हुआ तो सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा. 7th Pay Commission के तहत फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) में इजाफे से केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8,860 रुपए का इजाफा होगा. ये इजाफा DA Hike के बाद मिल सकता है. फिलहाल, फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना है. आने वाले दिनों में इसके 3.68 गुना होने की संभावना है. ऐसे होता है तो लेवल-3 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 26000 रुपए हो जाएगी. सीधे तौर पर कर्मचारियों की सैलरी में 8000 रुपए का इजाफा होगा. साथ ही इससे डीए के भुगतान में भी असर देखने को मिलेगा.

X Class & TPTA – बेसिक सैलरी 18000 रुपए मंथली पे

बेसिक पे: 18,000 रुपए

महंगाई भत्ता (46%): 8,280 रुपए

हाउस रेंट अलाउंस (27%): 5,400 रुपए

ट्रांसपोर्ट अलाउंस: 1,350 रुपए

DA on ट्रांसपोर्ट अलाउंस: 621 रुपए

ग्रॉस सैलरी: 33,651 रुपए

Fitment Factor से 49,420 रुपए बढ़ेगी सैलरी

लेवल-3 पर केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी होगी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए. अगर फिटमेंट फैक्टर को 3.68 गुना हो जाता है तो सैलरी 26000X3.68= 95,680 रुपए पहुंच जाएगी. कर्मचारियों को इसमें बंपर फायदा मिलेगा. मतलब कुल मिलाकर कर्मचारियों को मौजूदा सैलरी के मुकाबले 49,420 रुपए का इजाफा होगा. ये कैलकुलेशन न्यूनतम बेसिक सैलरी पर है. अधिकतम सैलरी वालों को और बड़ा फायदा मिल सकता है.