केंद्रीय कर्मचारियों पर मां दुर्गा की कृपा बरसने वाली है. नवरात्र के पहले दिन उन पर लक्ष्मी बरसेगी. 22 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां शैलपुत्री को सुख-समृद्धि की देवी माना जाता है. ऐसे में इस दिन केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) को मिलने वाली खुशखबरी भी किसी आशिर्वाद से कम नहीं होगी. नवरात्र के प्रथम दिन ही केंद्रीय कैबिनेट (Union cabinet) की बैठक होने जा रही है. मार्च खत्म होने में आखिरी 10 दिन बचे हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है. इस बुधवार को होने वाली बैठक में da hike को मंजूरी दी जा सकती है. 

अब तक क्या रहा है ट्रैक रिकॉर्ड?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, महंगाई भत्ते (dearness allowance) को लेकर सरकार का रिकॉर्ड रहा है कि मार्च में इसाक ऐलान कर दिया जाता है. साथ ही मार्च और अप्रैल की सैलरी में सभी को भुगतान भी हो जाता है. पिछले तीन साल की बात करें तो साल 2019, 2021, 2022 में जनवरी से लागू होने वाली बढ़ोतरी को मार्च के अंतिम सप्ताह में मंजूरी दी जाती है. इसलिए इस बार भी यही कयास लगाया जा रहा है कि इस बुधवार को होने वाली बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है. क्योंकि, महीने की आखिरी कैबिनेट 29 तारीख को है. ऐसे में सैलरी एडजस्टमेंट के लिए सिर्फ दो दिन मिलेंगे. इसलिए सबसे मुफीद यही बुधवार है.

कितना बढ़ना है पैसा?

महंगाई भत्ते (da hike) में 4% का इजाफा हुआ है. अभी तक महंगाई भत्ते की दर 38% रही है. 4% के इजाफे के बाद अब DA बढ़कर 42% हो जाएगा. पे-बैंड के हिसाब से सबकी सैलरी में थोड़ा इजाफा होगा. पे-मैट्रिक्स के मुताबिक, ग्रेड-पे (GP) 1800 के लेवल-1 पर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है. वहीं, अधिकतम सैलरी रेंज 56900 रुपए है. अगर न्यूनतम सैलरी रेंज पर देखें तो 720 रुपए महीने मतलब 8640 रुपए सालाना डीए बढ़ेगा. वहीं, अधिकतम सैलरी रेंज में 27312 रुपए सालाना बढ़ोतरी होगी. इस ब्रैकेट वाले कर्मचारियों की सैलरी में 2276 रुपए महीना बढ़ेंगे. 

लेवल-5 वाले कर्मचारियों की कितना बढ़ेगा पैसा?

ग्रेड-पे 2800 के लेवल-5 पर न्यूनतम बेसिक सैलरी 29,200 रुपए है. इस सैलरी रेंज वालों के महंगाई भत्ते में 1,168 रुपए का इजाफा होगा. 38% की दर से मिलने वाल इन्हें 11,096 रुपए बतौर महंगाई भत्ता मिलता था. लेकिन, बढ़ने के बाद 42% की दर से इन्हें 12,264 रुपए का भुगतान होगा. वहीं, इसमें अधिकतम बेसिक सैलरी 92300 रुपए है. इस सैलरी वाले कर्मचारियों को अभी तक 35,074 रुपए (38%) महंगाई भत्ता मिल रहा है. वहीं, 4% बढ़ने के बाद 42% होने पर इनका महंगाई भत्ता 38,766 रुपए हो जाएगा. मतलब कुल 3,692 रुपए का इजाफा होगा. सालाना आधार पर देखें तो उन्हें 44,304 रुपए का फायदा हो रहा है.

पेंशनर्स को भी पे-बैंड के हिसाब से मिलेगा फायदा

केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही देश के लाखों पेंशनर्स को सरकार से आस है. महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ महंगाई राहत (DR Hike) में भी 4% का इजाफा होना तय है. मतलब पेंशनर्स को भी 42% की दर से अब महंगाई राहत का भुगतान होगा. कुल मिलाकर त्योहारी सीजन में मोदी सरकार (Modi Government) 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत कर्मचारी और पेंशनर्स दोनों को बड़ा फायदा देने जा रही है.

ग्रेड-पे के हिसाब से देख लें केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी का चार्ट

GP

1800

1900

2000

2400

2800

Level

1

2

3

4

5

1

18000

19900

21700

25500

29200

2

18500

20500

22400

26300

30100

3

19100

21100

23100

27100

31000

4

19700

21700

23800

27900

31900

5

20300

22400

24500

28700

32900

6

20900

23100

25200

29600

33900

7

21500

23800

26000

30500

34900

8

22100

24500

26800

31400

35900

9

22800

25200

27600

32300

37000

10

23500

26000

28400

33300

38100

11

24200

26800

29300

34300

39200

12

24900

27600

30200

35300

40400

13

25600

28400

31100

36400

41600

14

26400

29300

32000

37500

42800

15

27200

30200

33000

38600

44100

16

28000

31100

34000

39800

45400

17

28800

32000

35000

41000

46800

18

29700

33000

36100

42200

48200

19

30600

34000

37200

43500

49600

20

31500

35000

38300

44800

51100

21

32400

36100

39400

46100

52600

22

33400

37200

40600

47500

54200

23

34400

38300

41800

48900

55800

24

35400

39400

43100

50400

57500

25

36500

40600

44400

51900

59200

26

37600

41800

45700

53500

61000

27

38700

43100

47100

55100

62800

28

39900

44400

48500

56800

64700

29

41100

45700

50000

58500

66600

30

42300

47100

51500

60300

68600

31

43600

48500

53000

62100

70700

32

44900

50000

54600

64000

72800

33

46200

51500

56200

65900

75000

34

47600

53000

57900

67900

77300

35

49000

54600

59600

69900

79600

36

50500

56200

61400

72000

82000

37

52000

57900

63200

74200

84500

38

53600

59600

65100

76400

87000

39

55200

61400

67100

78700

89600

40

56900

63200

69100

81100

92300

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें