1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते (DA) में बढ़ोतरी के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है. उन्‍हें उम्‍मीद थी कि इसका ऐलान सितंबर में हो जाएगा लेकिन हरियाणा और महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया है. पहले DA में ऐलान में इतनी देर कभी नहीं हुई है. सरकार सितंबर मध्‍य तक इसका ऐलान कर देती है. कर्मचारी नेताओं की मानें तो सरकार दशहरे तक हर हाल में इसका ऐलान कर देगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍यों बेसब्र हैं कर्मचारी

जी बिजनेस डिजिटल ने एजी आफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष हरिशंकर तिवारी के हवाले से सबसे पहले खबर दी थी कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 5% बढ़ोतरी होगी, जो 3 साल में सबसे ज्‍यादा है. इसका कारण जनवरी से जून 2019 के दौरान AICPI में महंगाई का बढ़ना है. जनवरी से जून के AICPI के आंकड़े में महंगाई 5% से ज्‍यादा बढ़ी है.

आचार संहिता बड़ा कारण

राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त संघर्ष समिति के महामंत्री आरके निगम ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि DA में बढ़ोतरी के ऐलान के लिए अब सरकार को केंद्रीय चुनाव आयोग की मंजूरी लेनी होगी. हालांकि यह औपचारिकता भर है. लेकिन इस बार DA अनाउंसमेंट लेट हुआ है. लेकिन उम्‍मीद है कि यह दशहरे के पहले कभी भी डिक्‍लेयर हो जाएगा.

कितना होगा फायदा

केंद्र में DA का अनाउंसमेंट होने के बाद राज्‍य सरकारें भी इसे तत्‍काल अपने यहां लागू करेंगे. DA में 5% बढ़ोतरी का मतलब है कर्मचारी की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीने की बढ़ोतरी. 900 रुपए निचले स्‍तर के कर्मचारी के बढ़ेंगे जबकि 12500 रुपए की बढ़ोतरी कैबिनेट स्‍तर के अधिकारी की होगी.

ऐसे कैलकुलेट होता है DA

> जून 2019 : AICPI-316

> कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4)

> DA में बढ़ोतरी : 17%-12%=5%