डिजिटल पेमेंट सिस्टम (Digital Payment) का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह खबर राहतभरी नहीं है. पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) खरीदने पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट (credit card Payment) करने पर मिलने वाली छूट अब नहीं मिलेगी. देश से सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को दी जाने वाली कैशबैक (Cashback) की इस सर्विस को बंद करने का ऐलान किया है. 1 अक्टूबर से उन्हें अब पेट्रोल-डीजल की खरीद पर होने वाला फायदा अब वे नहीं ले सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि एसबीआई (SBI) के साथ अन्य सभी बैंकों ने इस सर्विस को बंद कर दिया है. हालांकि अभी सिर्फ एसबीआई ने मैसेज भेजकर ही इस सर्विस को बंद करने की बात कही है.

दरअसल, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इस स्कीम को शुरू किया गया था. नोटबंदी के दौरान कैश की किल्लत से निपटने के लिए यह सर्विस शुरू की गई थी. 

एसबीआई ने अब अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इस स्कीम को बंद करने का ऐलान किया है. बैंक ने अपने संदेश में लिखा है, प्रिय एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर, पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की सलाह पर ईंधन के लेनदेन पर 0.75 फीसदी कैशबैक को 1 अक्टूबर, 2019 से बंद किया जा रहा है. 

बताया गया है कि ऑयल कंपनियों ने बैंकों से कैशबैक की स्कीम को बंद करने की बात कही थी. हालांकि अन्य डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर मिलने वाला डिस्काउंट या कैशबैक मिलता रहेगा.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

देश की तीन ऑयल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन ने देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर पेमेंट करने पर 0.75 फीसदी के कैशबैक की सर्विस शुरू की थी. इस डिस्काउंट को तेल खरीदने के वाले खाते में 3 दिन के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाता था.