कार और स्कूटर-मोटरसाइकिल के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा, इतना बढ़ जाएगा प्रीमियम
Third party insurance: आम आदमी को अब छोटी गाड़ियां खरीदने पर ज्यादा भार उठाना पड़ेगा. इसके अलावा ट्रक समेत दूसरी पब्लिक गुड्स वाहनों के प्रीमियम भी बढ़ेंगे. इसका फायदा सबसे ज्यादा साधारण बीमा कंपनियों को होगा.
आगामी 16 जून से कार, मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना महंगा पड़ेगा. नए फैसले में थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की दरें 12 से 21 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं. यानी आम आदमी को अब छोटी गाड़ियां खरीदने पर ज्यादा भार उठाना पड़ेगा. इसके अलावा ट्रक समेत दूसरी पब्लिक गुड्स वाहनों के प्रीमियम भी बढ़ेंगे. इसका फायदा सबसे ज्यादा साधारण बीमा कंपनियों को होगा. मिसाल के तौर पर साधारण बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड थर्ड पार्टी इंश्योरेंस सेगमेंट में एक बड़ी प्लेयर है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम का योगदान कंपनी के बुक्स में करीब 30 प्रतिशत का है. इस कंपनी के अलावा जीआईसी, न्यू इंडिया एश्योरेंस जैसी कंपनियों को भी अच्छा खासा मुनाफा होगा. जीआईसी के भी कुल प्रीमियम में इसकी भागीदारी 8-9 प्रतिशत है.
कार पर इतना देना होगा प्रीमियम
अगर आपके पास 1000सीसी तक की छोटी कार है तो अब आपको नया प्रीमियम 2072 रुपये चुकाना होगा. पहले यह 1850 रुपये देना पड़ता था. इसी तरह अगर आपके पास 1000सीसी से लेकर 1500सीसी तक की कार है तो अब आपको 3221 रुपये का प्रीमियम देना होगा. पहले यही प्रीमियम 2863 रुपये था. साथ ही 1500 सीसी से ऊपर की कारों पर 7890 रुपये देना होगा. पहले भी प्रीमियम इतना ही था. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
बाइक पर इतना देना होगा प्रीमियम
बात अगर दोपहिया की करें तो अगर आपके पास 75सीसी तक की कोई दोपहिया है तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम अब 482 रुपये देना होगा. पहले यह 427 रुपये था. 75 सीसी से अधिक और 150सीसी तक के दोपहिया वाहन पर अब 752 रुपये प्रीमियम देना होगा. पहले यह 720 रुपये था. 150सीसी से 350सीसी तक के वाहन पर 1193 रुपये देना होगा. पहले 985 रुपये था और 350 सीसी से अधिक के दोपहिया पर 2323 रुपये (पहले की तरह) प्रीमियम देना होगा.