Car Buying Tips: लोन लेकर कार खरीदी भी तो नहीं होगा पछतावा, बस आजमाना होगा ये तरीका
अगर आप कार खरीदने के लिए बैंक से लोन लेने जा रहे हैं तो यहां जान लीजिए वो तरीका जिससे आप लोन की ब्याज समेत पूरी रकम को आसानी से वसूल कर सकते हैं.
आज के समय में कार स्टेटस सिंबल नहीं, बल्कि लोगों की जरूरत बन चुकी है. इसे खरीदने के लिए सैलरीड खासतौर पर कार लोन वगैरह लेते हैं, ताकि लाखों की रकम एकमुश्त न देनी पड़े. लेकिन लोन चुकाने के साथ उसका अच्छा खासा ब्याज भी चुकाना होता है और ऐसे में खरीदी गई कार काफी महंगी पड़ जाती है. जितने लंबे टेन्योर का लोन, उतना ज्यादा ब्याज.
अब चूंकि होली का त्योहार आ रहा है. फेस्टिव सीजन में कई तरह के ऑफर्स को देखते हुए लोग इस तरह की खरीददारी करते हैं. आप भी इस मौके पर अगर कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और इसके लिए लोन भी लेना चाहते हैं, तो यहां जान लीजिए एक ऐसा तरीका, जिससे आप बैंक को चुकाए गए ब्याज समेत पूरे लोन की कीमत को आसानी से निकाल सकते हैं. आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा.
जानिए आपको क्या करना होगा
अगर आप बैंक से लोन लेकर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले तो तमाम बैंकों में जाकर सस्ते लोन के बारे में पता करना चाहिए. जहां भी बेहतर ब्याज दरों के साथ आपको लोन मिल सकता है, वहां से ही लोन लें. इसके अलावा आप जितने का भी लोन ले रहे हैं, उसकी EMI की कम से कम 75 फीसदी रकम की आप SIP करवा लें. ये एसआईपी भी उतने ही समय की करवाएं जितने समय के लिए आप कार लोन ले रहे हैं. इस फॉर्मूले के साथ आप आसानी से वो पूरी रकम वसूल सकते हैं जो आपने कार लोन के तौर पर ब्याज समेत बैंक को चुकाई है.
ऐसे समझें फॉर्मूला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मान लीजिए कि आपने 12 लाख की कार खरीदने के लिए 8 लाख रुपए का लोन बैंक से लिया है. ये लोन आपने HDFC बैंक से 5 सालों के लिए लिया और आपको ये लोन 7.9 फीसदी ब्याज के हिसाब से चुकाना है. ऐसे में 8 लाख रुपए के प्रिंसिपल अमाउंट के साथ आपको 1,70,971 रुपए ब्याज चुकाना होगा. ऐसे में आप कुल 9,70,971 चुकाएंगे. इसके लिए आपको 16,183 रुपए हर महीने मासिक ईएमआई के तौर पर देने होंगे.
ऐसे में अगर आप 16,183 का 75 फीसदी यानी 12,137 रुपए की SIP शुरू कराएं. एसआईपी में अनुमानित औसत रिटर्न करीब 12 फीसदी का माना जाता है. ऐसे में अगर आप 12,137 रुपए हर महीने एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कुल 10,01,137 रुपए जुटा लेंगे. इस तरह आप अपने लोन को 5 सालों में ब्याज समेत आसानी से वसूल सकते हैं.
ये बात रखें याद
फाइनेंशियल रूल कहता है कि अगर आप कार खरीदने के लिए जा रहे हैं तो कार की कीमत आपके सालाना पैकेज की आधी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर आप 12 लाख की कार खरीद रहे हैं, तो आपका पैकेज कम से कम 24 लाख का होना चाहिए. इस बात को ध्यान में रखकर आप अगर कार खरीदते हैं, तो आपके घर का बजट उसके कारण नहीं गड़बड़ाएगा.
09:59 AM IST