कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से पूरी दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही है. इसका असर वेतनभोगी कर्मचारियों पर दिखाई भी देने लगा है. कहीं छटनी हो रही है तो कहीं सैलरी में कटौती. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह भी मिल रही है कि एक आईटी कंपनी ने अपने 80,000 से अधिक कर्मचारियों के वेतन में इजाफा किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Economic Times के मुताबिक,  फ्रांस की आईटी कंपनी केपजेमिनी (Capgemini) ने Covid-19 महामारी के बीच अपने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफे का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि इस समय पूरी दुनिया में एक डर का माहौल है, उसके इस कदम से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, वे और ज्यादा उत्साह से काम करेंगे. निश्चित ही इसके नतीजे भी अच्छे आएंगे.

भारतीय कर्मचारियों को भी फायदा

केपजेमिनी (Capgemini) में करीब 2 लाख कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से सवा लाख कर्मचारी भारतीय हैं. कंपनी के इस कदम से भारत में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी तक की ग्रोथ हुई है.

बताया जा रहा है कि भारत में काम करने वाले करीब 84,000 हजार कर्मचारियों का वेतन बढ़ा है और वेतन में यह इजाफा 1 अप्रैल से लागू हुआ है.

लॉकडाउन में अलग से राहत

जानकारी मिली है कि अगर कोई कर्मचारी लॉकडाउन में कहीं फंस गया है तो कंपनी की तरफ से उसे 10,000 रुपये की अलग से मदद दी जाएगी. 

 

किसी की सैलरी में कटौती नहीं

कपंनी का कहना है कि लॉकडाउन और मंदी के चलते उसके पास नए प्रोजेक्ट्स ही आ रहे हैं. जिन कर्मचारियों के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं हैं, उन्हें वेतन मिलता रहेगा. उनकी सैलरी में से कोई कटौती नहीं की जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

केरल की कंपनी ने भी बढ़ाई सैलरी

इससे पहले केरल की बॉबी चेम्मनूर ने भी अपने कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था. बॉबी चेम्मनूर ने कहा था कि ज्वैलरी सेक्टर के कर्मचारियों की 25 फीसदी सैलरी बढ़ाई जाएगी. यह कंपनी ज्वैलरी, फाइनेंस, रिजॉर्ट टूर एंड ट्रेवल्स जैसे कारोबार करती है.