Fixed deposit: इस Bank ने ब्याज दरों में किया बदलाव, यहां जानिए पूरी डीटेल
Canara Bank ने आज (सोमवार) से नई ब्याज दरें (Interest rates) लागू करने का फैसला किया है जिससे Fixed deposit पर फायदा और बढ़ गया है.

Canara Bank ने FDs की ब्याज दरों में बदलाव किया है. (फोटो-रॉयटर्स)
Canara Bank: निवेश के लिए बड़ी तादाद में लोग Fixed deposit का ऑप्शन चुनते हैं. Canara Bank ने आज (सोमवार) से नई ब्याज दरें (Interest rates) लागू करने का फैसला किया है जिससे Fixed deposit पर फायदा और बढ़ गया है.
किन ग्राहकों को मिलेगा फायदा? (Which customers will benefit?)
Canara Bank ने 5 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) की कमी की है. इसके साथ ही केनरा बैंक ने 2 करोड़ से कम डिपॉजिट रकम पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी बदलाव किया है. बैंक ने 2 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की रिवाइज ब्याज दरों पर नजर डाले तो 2 साल की एफडी पर बयाज दरों को बढ़ा कर इसे 5.40 फीसदी कर दिया है.
ब्याज दर की नई लिस्ट (New list of interest rate)
7-45 दिन पर- 2.95%
46- 90 दिन- 3.90%
91-179 दिन- 4%
180-1 साल- 4.45%
1 साल की अवधि पर- 5.20%
1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम पर- 5.20%
2 साल या उससे ज्यादा और 3 साल से कम पर- 5.40 %
3 साल या उससे ज्यादा और 5 साल से कम पर- 5.50%
5 साल या उससे ज्यादा और 10 साल तक के लिए- 5.50%
सीनियर सिटीजन्स के लिए ब्याज दरें (Interest rates for senior citizens)
नई ब्याज दरें लागू होने के बाद सीनियर सिटीजन्स के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए FD पर 2.95 फीसदी से लेकर 6 फीसदी तक की ब्याज दर मिल सकती है. केनरा बैंक सीनियर सिटीजन्स के लिए 180 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर आम ग्राहकों के मुकाबले 50 बेसिस पॉइट्ंस (basis points) ज्यादा ब्याज देता है. बता दें कि ये सभी ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के अमाउंट के लिए हैं.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
इन बैंकों ने भी ब्याज दरों में किया बदलाव (These banks also changed the interest rates)
केनरा बैंक के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और आईडीएफसी (IDFC) बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. IDFC फर्स्ट बैंक ने भी फिक्स्ड बैंक पर मिलने वाले ब्याज दर में बदलाव किया था. वहीं एसबीआई ने भी एफडी की दरों में बदलाव कर ग्राहकों को तोहफा दिया.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
07:06 PM IST