Term प्लान; आपका और आपके अपनों का रखेगा पूरा खयाल, ऐसे करें इसकी फाइनेंशियल प्लानिंग
अगर आप भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो इसकी जिम्मेदारी भी आपकी है. भविष्य सुरक्षित करने के लिए टर्म इंश्योरेंस अच्छा ऑप्शन है.
अगर आप भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो इसकी जिम्मेदारी भी आपकी है. भविष्य सुरक्षित करने के लिए टर्म इंश्योरेंस अच्छा ऑप्शन है. जी बिजेनस के खास प्रोग्राम मनी गुरु में Policybazaar.com के चीफ बिजनेस ऑफिसर (Life Insurance) संतोष अग्रवाल ने बताया कि टर्म इंश्योरेंस आपके बाद आपके परिवार की भी सुरक्षा करता है. टर्म प्लान की फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) भी बाकी निवेश की तरह जरूरी है.
1 करोड़ के सम इंश्योर्ड का प्रीमियम | (सोर्स-पॉलिसीबाजार) | ||
प्लान | 25 साल | 35 साल | 45 साल |
iProtectSmart(ICICI Pru) | 10792 | 15457 | 25535 |
Click2Protect(HDFC Life) | 9937 | 15421 | 25468 |
Online Term Plus(Max Life) | 8378 | 12862 | 22538 |
iTerm (Aegon Life) | 7557 | 11444 | 19535 |
Sampoorna Raksha(TATA AIA) | 11225 | 15432 | 28997 |
टर्म प्लान क्या है?
टर्म इंश्योरेंस जीवन बीमा का सबसे सस्ता रूप है
आपके बाद परिवार का आर्थिक सुरक्षा कवच
कम प्रीमियम में अधिक जोखिम कवर
प्लान की मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को कोई रकम नहीं मिलती
टर्म प्लान 10,15, 20, 25 या 30 साल के लिए लिया जा सकता है
टर्म प्लान क्यों जरूरी?
मिलेनियल्स का फंडा- आप एक ही बार जीते हैं
मौज-मस्ती पर खुलकर खर्च करते हैं
इश्योरेंस जैसी जरूरतों को नजरअंदाज करते हैं
लोगों को लगता है इंश्योरेंस उम्र बढ़ने पर लेंगे
उम्र बढ़ने के साथ बढ़ता है प्रीमियम
जितनी देर, उतना महंगा इंश्योरेंस
टर्म प्लान के फायदे?
बीमाधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार का सुरक्षा कवच
बच्चों के भविष्य, स्कूल फीस, उच्च शिक्षा पूरा करने का आर्थिक सुरक्षा
बीमा एजेंट के मुकाबले ऑनलाइन टर्म प्लान खरीदना फायदेमंद
ऑनलाइन टर्म प्लान खरीदना 25 फीसदी तक सस्ता हो सकता है
बीमा कंपनी की वेबसाइट या एग्रीगेटर वेबसाइट से खरीद सकते हैं
सही टर्म प्लान का चुनाव कैसे करें?
जितनी जल्दी हो टर्म इंश्योरेंस खरीदें
अपनी जरूरत का आंकलन करें
अपनी सालाना आय का 10 गुना तक टर्म प्लान लें
इंश्योरेंस प्रीमियम की तुलना करें
कंपनी का क्लेम रेश्यो और सोल्वेंसी रेश्यो चेक करें
क्लेम रेश्यो 96.6% तो मुआवजे के 100 दावे में से इतने का भुगतान किया
टर्म इंश्योरेंस के राइडर्स के बारे में जानकारी रखें
एक्सीडेंट, गंभीर बीमारी, एक्सीडेंट की वजह से विकलांगता राइडर में शामिल
इंश्योरेंस कंपनी का कस्टमर केयर में अच्छा रेकॉर्ड होना जरूरी
री-इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी संभव
इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम को री-इंश्योरेंस करवाती है
क्लेम में लगातार बढ़ोतरी की वजह से री-इंश्योरेंस कंपनियों का कदम
री-इंश्योरेंस में घरेलू और विदेशी प्लेयर्स मौजूद
री-इंश्योरेंस कंपनी ने इंश्योरेंस कंपनियों को प्रीमियम बढ़ोतरी का नोटिस भेजा
तीन महीनों में प्रीमियम रेट में बढ़ोतरी के दिए संकेत
प्रीमियम बढ़ोतरी की वजह?
री-इंश्योरेंस कंपनियों का कॉस्ट बढ़ने से प्रीमियम बढ़ोतरी संभव
टर्म प्लान इंश्योरेंस कंपनियों के लिए प्रॉफिट की जरिया
इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों पर डालेगी बोझ
अगले 3 से 12 महीने में बढ़ेंगे प्रीमियम रेट