Credit card vs Buy Now Pay Later: SALE का मौसम आ गया है, जानिए किस शॉपिंग टूल से होगा आपको जबरदस्त फायदा
अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके पास दो ऑप्शन होता है. आप क्रेडिट कार्ड के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं या फिर बाय नाओ पे लेटर (BNPL) का ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं. आपके लिए इन दोनों ऑप्शन में से आपके लिए क्या बेस्ट है?
Credit card vs Buy Now Pay Later: आज के समय में कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी पसंद करते हैं. कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्मों ग्राहक को क्रेडिट कार्ड और बीएनपीएल (Buy Now Pay Later) के ऑप्शन देता है. हाल के वर्षों में, अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें (बीएनपीएल) कस्टमर के बीच पॉपुलर हो रहा है. ये क्रेडिट टूल खरीदारों को खरीदारी के लिए बाद में पेमेंट करने की छूट देता है. इसमें आपको शॉपिंग के बाद एक तय समय पर पेमेंट करते हैं. अगर आप तय समय के अंदर पेमेंट नहीं करते हैं तो आपको पेनल्टी भरनी पड़ सकती है.
पहली नज़र में, बीएनपीएल और क्रेडिट कार्ड के बीच बहुत कम अंतर लगता है. लेकिन, दोनों फाइनेंशियल टूल्स के बीच कुछ अंतर हैं, कस्टमर को क्रेडिट सुविधा का उपयोग करने से पहले जानना चाहिए.
क्रेडिट कार्ड और बीएनपीएल में अंतर
फीस: बीएनपीएल में प्रोसेसिंग फीस, ज्वाइनिंग चार्ज या एनुअल चार्ज जैसी कोई फीस नहीं है. दूसरी ओर, क्रेडिट कार्ड में प्रोसेसिंग, ज्वाइनिंग और एनुअल चार्ज जैसी फीस होती है.
प्रोसेस: क्रेडिट कार्ड बनवाना बीएनपीएल की तुलना में काफी मुश्किल है. क्रेडिट कार्ड के लिए लोगों को अपना क्रेडिट स्कोर, फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स और पहचान प्रमाण जमा करना होता है. बीएनपीएल के लिए, केवल अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) करानी होती है.
इंटरेस्ट रेट: बीएनपीएल क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम इंटरेस्ट रेट लेता है. बीएनपीएल के साथ, कस्टमर को बिना किसी फाइन के पूरा बकाया चुकाने के लिए 10-30 दिनों की इंटरेस्ट फ्री टाइम मिलता है.
क्रेडिट लिमिट: भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस की वजह से बीएनपीएल खरीदारों को 60,000 रुपये से अधिक की लिमिट नहीं दे सकता है. क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसी कोई लिमिट नहीं है.
कौन-सा ऑप्शन है बेस्ट
आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आप दोनों ऑप्शन में से कोई भी एक ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं. आप अगर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद होगा. इसकी वजह यह है कि आप जब क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक और रिवॉर्ड का फायदा मिलता है. ये फायदा आपको बीएनपीएल पर नहीं मिलता है. वहीं अगर आपके पास पैसे नहीं है तब आप बीएनपीएल के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं. आपको हमेशा ध्यान देना है कि आप बीएनपीएल का पेमेंट समय पर ही करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें