Budget 2024: आज बजट 2024 पेश करते समय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम स्‍वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) का भी जिक्र किया. उन्‍होंने कहा कि पीएम स्‍वर्णनिधि योजना के तहत 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को क्रेडिट दिया गया. इनमें से 2.3 लाख लोगों को तीसरी बार क्रेडिट मिला है. बता दें कि कोरोना काल के बाद स्‍ट्रीट वेंडर्स को उनके छोटे व्यापार को दोबारा शुरू करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना को शुरू किया गया था, जो आज स्‍ट्रीट वेंडर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है. जानिए कैसे मिलता है इस स्‍कीम का फायदा.

जानिए क्‍या है पीएम स्‍वनिधि योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को 50,000 रुपए तक का लोन देती है. ये लोन कोलैट्रल फ्री होता है यानी इसके लिए वेंडर्स को बैंक के पास कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है. ये लोन तीन बार में मिलता है. रकम को 12 महीने में लौटाना होता है. बिजनेस शुरू करने के लिए इस स्‍कीम के तहत पहली बार में 10,000 रुपए तक के लोन के लिए अप्‍लाई किया जाता है. अगर समय से पैसा चुका दिया, तो वेंडर्स दोगुनी रकम यानी 20,000 रुपए तक के लोन के लिए एलिजिबिल हो जाते हैं और तीसरी बार में वे 50,000 रुपए तक लोन ले सकते हैं.

कैसे मिलता है फायदा

पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत लोन लेने के लिए वेंडर्स किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बैंक में पीएम स्‍वनिधि योजना का फॉर्म भरना होता है. फॉर्म के साथ ही आपको आधार की फोटोकॉपी अटैच करनी होगी. ऐसे में वेंडर्स के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. इसके अलावा मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट होना जरूरी है. अगर आपका लोन मंजूर हो जाता है, तो लोन की पहली किस्त आपके खाते में आ जाएगी.