इस बार के बजट में सरकारी बीमा योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जिसे आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जानते हैं, को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है. सूत्रों के हवाले से एक्सक्लूसिव खबर है कि इस योजना के तहत सरकार इंश्योरेंस कवर बढ़ा सकती है. ये ICICI लोम्बार्ड, स्टार इंश्योरेंस के लिए अच्छी खबर हो सकती है.

कितना बढ़ सकता है कवर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट में सरकार PMJAY का बीमा कवर बढ़ा सकती है. 1 फरवरी, 2024 को पेश किए जाने वाले बजट में PMJAY का बीमा कवर 5 लाख रुपये से बढ़कर 10-15 लाख रुपये किया जा सकता है. साथ ही योजना में करीब 60 करोड़ लोगों का हेल्थ कवर बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. सरकार के मुताबिक कवर बढ़ाने से खर्च ज्यादा नहीं बढ़ेगा. इसके अलावा, मध्यम वर्ग के लिए सब्सिडाइज्ड हेल्थ इंश्योरेंस लाने पर भी विचार हो सकता है.

क्या है PMJAY?

मोदी सरकार ने बजट 2018 में आयुष्‍मान भारत की घोषणा की थी, जिसके दो मुख्य लक्ष्य रखे गए थे- देश में एक लाख हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर्स तैयार करना और 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवच से जोड़ना.

PMJAY के तहत मिलने वाले लाभ

- प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ.

 

- योजना से जुड़े देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा.

 

- भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध.

- योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है. मुख्यमंत्री कोविड-19 उपचार योजना के तहत भी पात्र लाभार्थियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है.