बजट 2020: इनकम टैक्स में हो सकती है कटौती, टैक्स स्लैब में भी आ सकता है बदलाव
सरकार बजट में पर्सनल इनकम टैक्स (Income Tax) के मामलों पर डायरेक्ट टैक्स कोड (Direct tax code) टास्कफोर्स की सिफारिशों पर अमल कर राहत दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पर्सनल इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी.
सरकार बजट में पर्सनल इनकम टैक्स (Income Tax) के मामलों पर डायरेक्ट टैक्स कोड (Direct tax code) टास्कफोर्स की सिफारिशों पर अमल कर राहत दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पर्सनल इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी. अगर सिफारिशों पर अमल हुआ तो टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को काफी फायदा होगा.
इनकम टैक्स में मिल सकती है राहत?
-सरकार DTC कमेटी की सिफारिशों विचार कर रही
-अगस्त में DTC कमेटी ने सौंपी थी सरकार को रिपोर्ट
-हाथ में ज्यादा पैसे आएं और खपत बढ़े इसलिए विचार
-घटे टैक्स रेट के साथ कुछ छूट भी कम या खत्म हो सकती हैं
-छूट के साथ टैक्स में रियायत से सरकारी आमदनी घटेगी
-DTC टास्क फोर्स की रीबेट को जारी रखने की सिफारिश
DTC टास्कफोर्स पर अमल तो बड़ी राहत
सालाना आय | टैक्स रेट |
2.5 लाख रु तक | 0% |
2.5-10 लाख रु | 10% |
10-20 लाख रु | 20% |
20 लाख -2 करोड़ रु | 30% |
2 करोड़ रु से अधिक | 35% |