Budget 2020; FM निर्मला सीतारमण ने बनाया नया कीर्तिमान, इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sithraman) ने शनिवार को सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड बनाया है. शनिवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए उन्होंने 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sithraman) ने शनिवार को सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड बनाया है. शनिवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए उन्होंने 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. ढाई घंटे तक लगातार बजट भाषण के बाद उन्होंने थोड़ा ब्रेक लिया क्योंकि वह अभी पूरा नहीं हुआ है. थोड़ी देर बाद FM बजट भाषण पूरा करेंगी.
आइए आपको बताते हैं कि यह रिकॉर्ड पहले किसके नाम था. सबसे लंबा बजट भाषण वित्त मंत्री जसवंत सिंह के नाम था. उन्होंने 2003 में बतौर फाइनेंस मिनिस्टर संसद में 2 घंटे 13 मिनट तक बजट पेश किया था. हालांकि शब्दों के हिसाब से सबसे लंबे बजट भाषण का कीर्तिमान पूर्व PM मनमोहन सिंह के नाम है. 1991 में 18 हजार 177 शब्दों में बजट पेश हुआ था. 1991 में मनमोहन सिंह फाइनेंस मिनिस्टर थे. उन्होंने शब्दों के हिसाब से सबसे लंबा बजट पेश किया था.
मोदी सरकार में सबसे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2014 में पहला बजट पेश किया था. इस बजट को पेश करने में अरुण जेटली को 130 मिनट लगे थे. 1977 में एचएम पटेल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण दिया था. मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया है. उनके बाद पी चिदंबरम हैं, जिन्होंने 9 बार बजट पेश किए हैं.
टैक्स स्लैब में सबसे बड़ी राहत
DIRECT TAX
5 लाख-7.5 लाख की इनकम टैक्स 20 से घटाकर 10% किया
7.5 लाख-10 लाख की इनकम टैक्स स्लैब 20% से घटाकर 15%
10-12.50 लाख इनकम टैक्स 30% से घटाकर 20%
12.50-15 लाख की इनमकम पर टैक्स 30% से घटाकर 25%
15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30%टैक्स देना होगा बिना किसी छूट के
-------------------------------------------
टैक्सेशन की प्रकिया को आसान करने का प्रस्ताव
IT फॉर्म पहले से भरे आएंगे
-------------------
DDT पूरी तरह से हटाया गया
DDT: DIRECT DIVIDEND TRANSFER
कंपनियों को डिवीडेंड पर टैक्स नहीं देना होगा
जो डिवीडेंड ले रहा है, टैक्स देना होगा
DDT हटने से सरकार को ~25,000 करोड़ का नुकसान
----------------------------------------
Watch Budget 2020 Live TV Streaming Below on Zee Business
इंफ्रा में निवेश करने वाले फंड्स को 100% टैक्स छूट
--------------------------------
स्टार्ट अप में EPOS नियमों में बदलाव
स्टार्ट अप शुरु करने वालों को टैक्स से राहत
स्टार्ट लिमिट की टर्नओवर 25 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया
----------------------
मार्च 2021 तक हाउसिंग स्कीम की समयसीमा बढ़ी
अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम 1 साल के लिए और बढ़ाई गई