अरिजीत सिंह (Arijit Singh) अपने रोमांटिक गानों के लिए काफी पॉपुलर है. उनके कॉन्सर्ट हमेशा हाउसफुल रहते हैं. वह भारत के जाने माने प्लेबेक सिंगर तो हैं ही, साथ में वह पूरी दुनिया में भी फेमस हैं. अर्जित सिंह ने हाल ही में मुंबई के वर्सोवा (Mumbai Versova) इलाके में एकसाथ 4 फ्लैट खरीदे हैं और यह सारे फ्लैट एक ही बिल्डिंग में हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई (Mumbai) का वर्सोवा इलाका पॉश इलाकों में से एक है. यहां पर सात बंगला में सविता को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में अरिजीत सिंह में चार फ्लैट खरीदे हैं. छठे फ्लोर के इन फ्लैट की रजिस्ट्री 22 जनवरी को करवाई गई थी. 

जानकार बताते हैं कि पहला फ्लैट 32 स्क्वायर मीटर का है जिसकी कीमत तकरीबन 1.80 करोड़ रुपये है. दूसरा फ्लैट 70 स्क्वायर मीटर का है, जिसकी कीमत 2.20 करोड़ बताई जा रही है. इसी फ्लोर का तीसरा फ्लैट 80 स्क्वायर मीटर का है और इसकी कीमत 2.60 करोड़ रुपये है. चौथा फ्लैट 70 स्क्वायर मीटर का है जिसके लिए 2.50 करोड़ रुपये कीमत अदा की गई है.

अरिजीत सिंह ने इन चारों  फ्लैट के लिए  तकरीबन 9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. आमतौर पर सेलिब्रिटी अपनी प्राइवेसी के लिए बिल्डिंग का पूरा फ्लोर ही खरीद लेते हैं और अरिजीत सिंह ने भी यही किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें कि अरिजीत सिंह एक भारतीय प्लेबैक सिंगर हैं. वे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से संबंध रखते हैं.  अरिजीत ने 2013 में आशिकी-2 फ़िल्म में 'तुम ही हो' पॉपुलर्टी पाई थी.

(रिपोर्ट- सोनल सिंह/ मुंबई)