इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिल गया दिवाली का तोहफा, 20 अक्टूबर तक मिल जाएगी सैलरी
Bihar: बिहार सरकार के कर्मचारियों को इस महीने की सैलरी समय से पहले मिल जाएगी. दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए सरकार ने इस फैसले को लिया है.
Bihar: बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. आने वाले दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को इस महीने की सैलरी का भुगतान पहले करने का फैसला किया है. राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए बिहार में सरकारी कर्मचारियों (Bihar Government Employees) को इस महीने का वेतन सामान्य से पहले मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से सलाह मशविरा करने के बाद विभाग ने यह फैसला किया है.
20 अक्टूबर से पहले मिल जाएगी सैलरी
बिहार सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली और छठ त्योहार को देखते हुए इस महीने समय से पहले सैलरी देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सैलरी 20 अक्टूबर से शुरू होगा.
24 अक्टूबर को पड़ रही है दिवाली
बता दें कि इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली पड़ रही है. वहीं इससे एक हफ्ते से भी कम समय में छठ पूजा पड़ती है. छठ पूजा को बिहार के लोगों के लिए बहुत बड़ा पर्व माना जाता है. इसे तीन दिनों की कठिन व्रत माना जाता है.
इस साल रहेगी त्योहारों की धूम
चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ सालों में त्योहारों का उत्सव फीका रहा. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कम प्रभाव को देखते हुए लोग पूरे उल्लास के साथ इन त्योहारों को मनाएंगे. इन्हीं लोगों की मदद करने के लिए सरकार ने लोगों को सैलरी जल्दी देने का फैसला किया है.