7th pay commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. उनके महंगाई भत्ते में होने वाले इजाफे से ठीक पहले प्रमोशन के मोर्चे पर खुशखबरी मिली है. ये फैसला उन कर्मचारियों के लिए लिया गया है जो सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी लेते हैं और रक्षा मंत्रालय के अधीन है. केंद्र सरकार ने प्रमोशन से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किया है. इन बदलावों के बाद मिनिमम सर्विस के नियमों को अपग्रेड किया गया है. इसमें रक्षा मंत्रालय के रक्षा नागरिक कर्मचारियों (defense civilian employees) के लिए लिस्ट जारी की गई है. बता दें, ये फैसला ठीक उस वक्त आया है, जब केंद्रीय कर्मचारी दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे हैं.

किन कर्मचारियों के लिए बदला प्रमोशन का नियम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा नागरिक कर्मचारियों पर संशोधित मानदंड तय किया गया है. ये उन कर्मचारियों पर लागू होगा जो 7वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स और पे-बैंड के तहत आते हैं. साथ ही ऐसे कर्मचारियों की सैलरी का पेमेंट डिफेंस सर्विस एस्टीमेट्स से किया जा रहा है. इस संबंध में डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. 

नोटिफिकेशन में तय की गई एलिजिबिलिटी

रक्षा मंत्रालय के नोटिफिकेशन में प्रमोशन की एलिजिबिलिटी की डीटेल्स शेयर की गई हैं. इसमें हर लेवल के हिसाब से प्रोमोशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किया गया है. इसका मेमोरेडम जारी कर दिया गया. साथ ही लिस्ट भी ग्रेड वाइज शेयर की गई है. पूरी लिस्ट नीचे देखें. 

किस कैटेगरी में किसको कैसे मिलेगा प्रमोशन?

लिस्ट के मुताबिक, एलिजिबिलिटी क्वालिफाइंग सर्विस फॉर प्रमोशन की लिस्ट में लेवल 1 से 2 तक के लिए 3 साल का अनुभव होना जरूरी है. वहीं, लेवल 2 से 4 के लिए 3 से 8 साल तक का अनुभव जरूरी है. इसी तरह, लेवल 17 तक के कर्मचारियों को 1 साल और लेवल 6 से 11 के लिए 12 साल तक का अनुभव होना जरूरी है. इसके आधार पर ही प्रमोशन दिए जाने का प्रावधान है.

बढ़ने वाला है कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए दूसरी छमाही के महंगाई भत्ते का ऐलान जल्द होने वाला है. इसमें कुल 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स शामिल हैं. अनुमान लगाया गया है कि दूसरी छमाही के लिए सितंबर के अंत तक महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है. इस बार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. बढ़ने वाला महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू होगा. फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल सरकार की तरफ से कैबिनेट से मिलने वाली मंजूरी की भी डेट शामिल नहीं है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें