SBI vs PNB vs Axis vs HDFC bank: बढ़ती महंगाई के बीच कर्ज और जमा की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हाल के दिनों में कई बैंकों ने अपनी उधारी दरों में बढ़ोतरी के साथ-साथ फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी FDs की ब्‍याज दरें भी बढ़ाई है. इसके बाद निवेशकों के लिए एफडी थोड़ा और आकर्षक हो गई है. अगर आप बिना कोई जोखिम लिये अगले 5 साल में फिक्‍स रिटर्न चाहते हैं, तो बैंकों की एफडी एक बेहतर ऑप्‍शन हो सकती हैं. 5 साल की एफडी पर निवेशकों को टैक्‍स डिडक्‍शन का भी लाभ मिलता है. आइए जानते हैं बड़े कॉमर्शियल बैंक SBI, PNB, Axis और HDFC Bank 5 साल की एफडी पर रेग्‍युलर और सीनियर सिटीजन को कितना ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

SBI 

SBI 5 साल की एफडी पर रेगुलर कस्‍टमर को सालाना 5.65 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 6.45 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 13 अगस्‍त 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. अगर रेग्‍युलर कस्‍टमर ने 5 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्‍योरिटी पर 6.62 लाख रुपये मिलेंगे. यानी, ब्‍याज से 1.62 लाख रुपये की इनकम होगी. वहीं, सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये जमा करने पर मैच्‍योरिटी पर 6.88 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 1.88 लाख रुपये की गारंटीड इनकम होगी. 

PNB 

PNB 5 साल की एफडी पर रेगुलर कस्‍टमर को सालाना 5.75 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 6.25 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 19 अगस्‍त 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. अगर रेग्‍युलर कस्‍टमर ने 5 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्‍योरिटी पर 6.65 लाख रुपये मिलेंगे. यानी, ब्‍याज से 1.65 लाख रुपये की इनकम होगी. वहीं, सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये जमा करने पर मैच्‍योरिटी पर 6.82 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 1.82 लाख रुपये की गारंटीड इनकम होगी.

Axis Bank 

Axis Bank 5 साल की एफडी पर रेगुलर कस्‍टमर को सालाना 5.75 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 6.50 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 18 अगस्‍त 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. अगर रेग्‍युलर कस्‍टमर ने 5 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्‍योरिटी पर 6.65 लाख रुपये मिलेंगे. यानी, ब्‍याज से 1.65 लाख रुपये की इनकम होगी. वहीं, सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये जमा करने पर मैच्‍योरिटी पर 6.90 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 1.90 लाख रुपये की गारंटीड इनकम होगी.

HDFC bank 

HDFC bank 5 साल की एफडी पर रेगुलर कस्‍टमर को सालाना 6.10 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 6.60 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 18 अगस्‍त 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. अगर रेग्‍युलर कस्‍टमर ने 5 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्‍योरिटी पर 6.77 लाख रुपये मिलेंगे. यानी, ब्‍याज से 1.77 लाख रुपये की इनकम होगी. वहीं, सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये जमा करने पर मैच्‍योरिटी पर 6.94 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 1.94 लाख रुपये की गारंटीड इनकम होगी.

1.5 लाख तक टैक्‍स डिडक्‍शन 

अगर आप किसी भी बैंक में 5 साल की FD कराते हैं, तो सेक्‍शन 80C में टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स बचाया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.

 

(नोट: FD की ब्‍याज दरें बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं.)