Credit Card: ये हैं 5 एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड, अपनी जरूरत के हिसाब से जानिए कौन सा रहेगा बेस्ट
Credit Card: अगर आप क्रेडिट कार्ड की दुनिया में नए हैं, और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो ये 5 क्रेडिट कार्ड आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.
Credit Card: पहला क्रेडिट कार्ड लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. बेस्ट क्रेडिट कार्ड आपके खर्च करने के पैटर्न के अनुसार तय किया जाता है, ताकि आप बेहतरीन ऑफर और कैशबैक का फायदा भी उठा सकें. Paisabazaar ने अपनी रिसर्च में 5 बेस्ट एंट्री लेवल कार्ड के बारे में जानकारी दी है, जो कि आपको बढ़िया रिवॉर्ड और ऑफर देते हैं.
ICICI Bank Amazon Pay
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड AMAZON PRIME मेम्बर्स को 5 परसेंट कैशबैक, नॉन-प्राइम मेम्बर्स को 3 परसेंट कैशबैक और साथ ही फ्लाइट बुकिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट और गिफ्ट कार्ड आदि ट्रांजैक्शन पर 2 परसेंट साथ ही अन्य ट्रांजैक्शन पर 1 परसेंट कैशबैक मिलता है. यह एक लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
AXIS BANK
Axis Bank Ace Credit Card से गूगल पे प्लेटफॉर्म के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 5 परसेंट कैशबैक मिलता है. SWIGGY, ZOMATO और OLA पर 4 परसेंट कैशबैक मिलता है. बाकि सारे खर्चों पर 2 परसेंट फ्लैट कैशबैक. खर्च करने पर कैशबैक के अलावा एक साल के दौरान कार्डधारक को भारत में 4,000+ पार्टनर रेस्टोरेंट में 4 घरेलू लाउंज का उपयोग करने और 20% तक की छूट मिलती है. इस कार्ड की सालाना फीस 499रुपए है.
SBI Card
SBI SimplyCLICK credit card ग्राहकों को 500रुपए तक का AMAZON GIFT कार्ड दिया जाता है. Amazon, Cleartrip, BookMyShow, Lenskart, आदि पार्टनर्स के साथ 10X पुरस्कार, सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5x रिवॉर्ड और फ्यूल सरचार्ज पर 1 परसेंट. क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 499रुपए है.
Axis Bank
Flipkart Axis Bank Credit Card के द्वारा FLIPKART और MYNTRA पर शॉपिंग के लिए 5% कैशबैक, Cleartrip, Cure.fit, PVR, Swiggy, Uber आदि पर 4 परसेंट कैशबैक और 1.5% कैशबैक बाकि सभी केटेगरी पर, बाकि खर्च पर कैशबैक के अलावा साल के दौरान कार्डधारक को 4 घरेलू लाउंज का फायदा, भारत में 4000+ पार्टनर रेस्टोरेंट पर 20% तक छूट और 1% फ्यूल सरचार्ज पर छूट मिलती है. इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 500रुपए है.
HSBC Bank
HSBC Cashback Credit के द्वारा सभी ऑनलाइन स्पेंडिंग पर 1.5 % कैशबैक, और बाकि खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता है. खर्च करने पर कैशबेक के अलावा, साल के दौरान कार्डधारक को 3 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज का उपयोग और कुछ प्रमुख शहरों में पार्टनर रेस्टोरेंट में भोजन करने पर 15% तक की छूट मिलती है. इस कार्ड की सालाना फीस 750रुपए है.