Best Credit Cards: काफी लोगों को फिल्म और मूवीज देखने का शौक होता है, जैसे-जैसे अब कोरोना का खतरा कम हो रहा है लोगों में फिर से फर्स्ट डे-फर्स्ट शो और थिएटर में मूवीज देखने जाने का क्रेज देखा जा सकता है. हाल ही में कई मूवीज ने बॉक्स ऑफिस में नए रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने-फिरने और मूवीज देखने जाते हैं तो आपको बताते हैं Paisabazaar द्वारा तैयार ऐसे 5 क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट के बारे में जहां आपको बढ़िया ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेंगे.

1. HDFC बैंक टाइम्स प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

HDFC द्वारा लॉन्च किया गया टाइम्स प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड डाइनिंग और एंटरटेनमेंट के लिए एक बेहतर कार्ड ऑप्शन है. अगर आप अक्सर घूमने-फिरने और मूवीज देखने जाते हैं तो आप इस कार्ड का सिलेक्शन कर सकते हैं. यहां ग्राहकों को 150 रुपए खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट और खाने पर खर्च किए गए प्रति ₹ 150 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

वार्षिक फीस- ₹ 1,000

एंटरटेनमेंट लाभ- BookMyShow के माध्यम से मूवी टिकट पर 25% की छूट (प्रति ट्रांजेक्शन ₹350 तक बचाएं)

न्यूनतम आवश्यक इनकम- ₹ 30,000 प्रति माह

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

2. एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card)

500  रुपए के एनुअल चार्जेस के साथ आने वाले इस कार्ड पर, मूवी टिकट कैशबैक, एयरपोर्ट पर कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज का उपयोग और e-commerce वेबसाइट जैसे myntra जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी छूट देता है. यहां Myntra से खरीदी पर 1,000 रुपए की छूट और प्रत्येक 200रुपए के खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट जैसे ऑफर मिलते हैं.

एनुअल फीस- ₹ 500

एंटरटेनमेंट लाभ- Paytm के माध्यम से बुक किए गए मूवी टिकट पर 25% कैशबैक (अधिकतम ₹100 का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है)

मिनिमम इनकम - सोर्सिंग के समय तय किया जाएगा.

3. एक्सिस बैंक नियो कार्ड (Axis Neo Credit Card) 

ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए इस कार्ड पर खास ऑफर दिए जाते हैं. यहां कस्टमर्स को पहले Transaction पर 250रुपए का amazon gift voucher और book my show  से 300 रुपए का वेलकम गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है. इसके अलावा फूट डिलिवरी पर Zomato पर 40% की छूट, Paytm के माध्यम से यूटिलिटी बिल भुगतान पर 5% की छूट, किराने का सामान पर Grofers पर 10% की छूट जैसे फायदे कस्टमर्स को मिलते हैं.

वार्षिक फीस- ₹ 250

एंटरटेनमेंट लाभ- BookMyShow के माध्यम से मूवी टिकट बुक करने पर 10% की छूट (प्रति माह ₹ 100 की अधिकतम छूट)

मिनिमम इनकम - सोर्सिंग के समय तय किया जाएगा.

4. RBL पॉपकॉर्न क्रेडिट कार्ड (RBL Popcorn Credit Card)

यह एक एंट्री लेवल कार्ड है जहां आपको 5,000 रुपए प्रति माह के खर्च पर 2 मुफ्त मूवी टिकट देता है. यहां कस्टमर्स को 

₹1,000 का Book My Show वेलकम बेनिफिट, एक महीने में 5,000 रु. खर्च करने पर, मूवी टिकट पर 500 रु. की छूट या अधिकतम 2 मूवी टिकट, जो भी कम हो.

वार्षिक फीस- ₹ 1,000

एंटरटेनमेंट लाभ- 4 मूवी टिकट ₹ BookMyShow पर ₹ 1,000 का वेलकम गिफ्ट के रूप में

मिनिमम इनकम- ₹ 25,000 प्रति माह

 

5. सिटी कैशबैक क्रेडिट कार्ड  (Citi Bank Cashback Credit Card) 

इस कार्ड पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट के जगह सीधे कैशबैक दिया जाता है. खासतौर से ऐसे कस्टमर्स के लिए डिजाईन किया गया है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन TRANSACTION पर कैशबैक पसंद करते हैं. टेलीफोन और बाकी बिल भुगतान, और मूवी टिकट खरीद पर 5% कैशबैक मिलता है. अन्य सभी ट्रांजेक्शन पर 0.5% कैशबैक मिलता है. 

वार्षिक फीस- ₹ 500

एंटरटेनमेंट लाभ- मूवी टिकट पर 5% कैशबैक

मिनिमम इनकम - सोर्सिंग के समय तय किया गया