बैंक से नहीं मिल रहा है लोन तो ये भी हैं ऑप्शन, एक्सपर्ट ने दिए बेहतरीन TIPS
बैंक ने आखिर आपको लोन देने से क्यों इनकार किया? बैंक के मना करने पर आपको लोन कहां से मिलेगा? इमरजेंसी में लोन की जरूरत कैसे पूरी होगी?
क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होने की वजह कई बार बैंक से लोन लेने में दिक्कत आती है. (फोटो: Pixabay)
क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होने की वजह कई बार बैंक से लोन लेने में दिक्कत आती है. (फोटो: Pixabay)
आपने बैंक में लोन के लिए ऐप्लिकेशन दी और बैंक ने लोन देने से इनकार कर दिया. बैंक ने आखिर आपको लोन देने से क्यों इनकार किया? बैंक के मना करने पर आपको लोन कहां से मिलेगा? इमरजेंसी में लोन की जरूरत कैसे पूरी होगी और कैसे आप घर में रखे सोने और म्यूचुअल फन्ड की एवज में लोन ले पाएंगे. इसके लिए कंप्लीट सर्किल कंसलटेंट्स के को-फाउंडर क्षितिज महाजन ने कुछ टिप्स बताए हैं.
बैंक से क्यों नहीं मिलता लोन?
बैंक खाता नहीं होना बड़ी वजह है
क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो भी दिक्कत
सिबिल स्कोर खराब तो परेशानी
लोन के लिए जरूरी आमदनी कम
नौकरी, कंपनी प्रोफाइल कमजोर
बैंक से क्यों नहीं मिलता होम लोन?
होम लोन नहीं मिलने की कई वजहें
घर की लोकेशन का नक्शा मंजूर नहीं
कानूनी वजहों से लोन रिजेक्ट होता है
घर पहले डिफॉल्टर्स की लिस्ट में रहा हो
रिटायरमेंट के करीब हैं तो भी मुश्किल है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इमरजेंसी में कहां मिलेगा लोन?
बैंक और NBFCs से लोन मिलेगा
NBFC- नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी
रेंटल इनकम, म्यूचुअल फंड पर लोन
इम्प्लॉयर से लोन, प्रॉपर्टी पर मिलेगा
शेयर्स, गोल्ड पर लोन, होम लोन टॉप-अप
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का भी विकल्प
इम्प्लॉयर से मिलेगा लोन?
कंपनियां वेतन का एक हिस्सा एडवांस देती हैं
एडवांस मासिक वेतन का 6 गुना तक हो सकता है
वेतन से ही लोन की रकम काटी जाती है
3 से 5 दिन के अंदर लोन मिल जाता है
आम तौर पर लोन 24 महीनों में लौटाना होता है
5 से 8% तक हो सकती है ब्याज दर
कई बार कंपनियां ब्याज नहीं लेती हैं
वेतन का हिस्सा है, इसलिए टैक्स लगेगा
स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च तो रियायत
लोन `20,000 से कम तो टैक्स छूट
कहां मिलेगा रेंटल इनकम पर लोन?
कमर्शियल, रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी पर लोन
किराये पर दी गई प्रॉपर्टी पर ही लोन
किराये के लिए करार होना भी जरूरी
मालिक एक व्यक्ति, चाहे एक से ज्यादा
संयुक्त स्वामित्व तो सबको देना होगा आवेदन
#LIVE | लोन न मिलने पर न हो परेशान, जानिए लोन से जुड़ी हर समस्या का समाधान #MoneyGuru में @pallavi_nagpal के साथ। https://t.co/YmBD4z1dZ0
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2019
कहां मिलेगा होम लोन टॉप-अप?
आपके होम लोन पर ही टॉप-अप लोन मिलता है
बैंक, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, वित्तीय संस्थान देते हैं
कितना मिलेगा, होम लोन की बची अवधि पर निर्भर
टॉप-अप पर होम लोन की दरों से थोड़ा ज्यादा ब्याज
पर्सनल लोन के मुकाबले कम होती है ब्याज दर
मिलेगा पर्सनल लोन?
कम दस्तावेज, कम समय के भीतर लोन
30 मिनट से 3 दिन के अंदर मिलता है
13 से 22% तक ब्याज दर हो सकती है
2-3% प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चार्ज
मासिक किस्त पर GST चुकाना पड़ता है
मिलेगा प्रॉपर्टी के बदले लोन?
अपनी प्रॉपर्टी के बूते ले सकते हैं बड़ा लोन
रेजिडेंशियल, कमर्शियल प्रॉपर्टी पर मिलेगा
5 लाख से 10 करोड़ रुपए तक का लोन संभव
प्रॉपर्टी की वैल्यू के आधार पर मिलेगा लोन
लोन पर 9-16% के बीच ब्याज लगता है
म्यूचुअल फंड पर लोन
फंड यूनिट्स के बाजार मूल्य का 60% तक लोन
म्यूचुअल फंड यूनिट्स बेचने की भी जरूरत नहीं
इसके लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ता
ज्यादातर बैंक, NBFCs ये सुविधा देते हैं
म्यूचुअल फंड निवेशकों को लोन लेने की सुविधा
लोन पर 10-12% तक ब्याज चुकाना होगा
0.5-0.75% दर से प्रोसेसिंग फीस देनी होगी
शेयर्स के बदले लोन
शॉर्ट और लॉन्ग टर्म लोन ले सकते हैं
पोर्टफोलियो की वैल्यू के आधार पर लोन
इक्विटी में 50-60% तक मिल सकता है
डेट में पोर्टफोलियो वैल्यू का 80-90% लोन
तुरंत भुगतान होता है, 9-15% ब्याज दर
गोल्ड के बदले लोन
सोना या सोने के गहनों के बदले लोन
लोन सोने की वैल्यू के आधार पर मिलता है
10,000 से 25 लाख तक का लोन मिल सकता है
लोन चुकाने की अवधि 6-12 महीने होती है
बैंक की 10-17%, NBFC 14-26% ब्याज दर
P2P लेंडिंग प्लेटफॉर्म
P2P यानी पीयूर टू पीयर लेंडिंग
बैंक से लोन नहीं तो P2P करेंगे मदद
P2P क्राउड फंडिंग का एक प्रकार है
कर्ज लेने वाले कर्ज देने वालों से मिलते हैं
ब्याज दरें अमूमन ज्यादा होती हैं
P2P को अब है NBFC का दर्जा
क्रेडिट कार्ड से कैश
क्रेडिट कार्ड से कैश का विकल्प अंतिम रखें
क्रेडिट लिमिट का 40-80% तक कैश संभव
2-3.5%/महीने के हिसाब से लगता है ब्याज
2.5-3% ट्रांजैक्शन फीस के तौर पर चार्ज होगा
जिस दिन रकम निकाली, ब्याज उसी दिन से चालू
07:30 PM IST