सरकारी क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा ने अपनी ब्याज दर 0.2 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है. बैंक ने एक बयान में कहा कि धन की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में बदलाव गुरुवार से प्रभावी होगा. बयान के मुताबिक तीन महीने की एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत वार्षिक से बढ़ा कर 8.50 प्रतिशत कर दी गई है. इसी तरह छह महीने के कर्ज के लिए यह दर 8.50 प्रतिशत वार्षिक से बढ़ा कर 8.70 प्रतिशत कर दी गयी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक साल की अवधि के कर्ज के लिय ब्याज दर 0.1 प्रतिशत बढ़ा कर 8.75 प्रतिशत की गयी है. ज्यादातर कर्जों की दर एक अवधि के एमसीएलआर को आधार बना कर तय की जाती है. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ब्‍याज दरों में ऐसे समय में बढ़ोतरी की गई है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)की द्वैमासिक मौद्रिक नीति की बैठक शुरू होने वाली है.

विशेषज्ञों का अनुमान है कि भारतीय रिजर्व बैंक ब्‍याज दरों में बदलाव नहीं करेगी. हालांकि, पिछली मौद्रिक नीति समीक्षाओं में रिजर्व बैंक ने अपनी नीतियों को सख्‍त से न्‍यूट्रल किया है.