बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
अगर आप बार-बार पर्सनल लोन लेते हैं तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है. बार-बार पर्सनल लोन लेने से आपका क्रेडिट मिक्स (Credit Mix) खराब हो सकता है.
पर्सनल लोन (Personal Loan) को इमरजेंसी लोन भी कहा जाता है क्योंकि दूसरे लोन की तुलना में ये आसानी से मिल जाता है. अगर आपको पैसों की बहुत जरूरत हो और कहीं से इंतजाम न हो सके तो आप पर्सनल लोन के जरिए पैसों का इंतजाम आसानी से कर सकते हैं. लेकिन अगर आप बार-बार पर्सनल लोन लेते हैं तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है. बार-बार पर्सनल लोन लेने से आपका क्रेडिट मिक्स (Credit Mix) खराब हो सकता है और इसका असर आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score) पर पड़ता है यानी आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) भी खराब हो सकता है. इससे भविष्य में आपको लोन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जानिए क्या होता है क्रेडिट मिक्स और कैसे आपके सिबिल स्कोर पर असर डालता है?
क्या है क्रेडिट मिक्स
आपने कितने अनसिक्योर्ड लोन और कितने सिक्योर्ड लोन पहले लिए हैं, इससे आपका क्रेडिट मिक्स सामने आता है. पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है यानी इसे लेने के लिए आपको किसी प्रॉपर्टी वगैरह को बैंक के पास गिरवी नहीं रखना पड़ता. अगर आपने पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड के तौर पर अनसिक्योर्ड लोन बार-बार लिए हैं, लेकिन सिक्योर्ड लोन बहुत ज्यादा नहीं लिए तो इससे बैंक को मैसेज जाता है कि आपके पास फंड की कमी है और क्रेडिट पर आपकी निर्भरता बहुत ज्यादा है.
इससे आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ता है और आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. लेकिन अगर आप जरूरत पड़ने पर सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों तरह के लोन लेते रहे हैं, और सभी का भुगतान भी समय पर किया है, तो आपका क्रेडिट मिक्स संतुलित रहता है और आपका सिबिल स्कोर बेहतर होता है. यही वजह है कि ज्यादातर एक्सपर्ट अनसिक्योर्ड लोन ज्यादा बार लेने के लिए मना करते हैं.
पर्सनल लोन के लिए क्या है पात्रता
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
- अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी उम्र 18-60 वर्ष की है तो आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं गैर नौकरीपेशा लोगों की उम्र 21-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि तमाम बैंकों में उम्र का मापदंड अलग भी हो सकता है.
- पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम आय हर बैंक/ NBFC में अलग-अलग हो सकती है. अधिकांश बैंकों में पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए नौकरीपेशा लोगों की सैलरी न्यूनतम 15000 प्रति माह होनी चाहिए.
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए. इससे कम होने पर लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है या ब्याज दर ज्यादा लग सकती है.
- आप किसी संस्थान में कम से कम एक साल नौकरी कर रहे हैं, तो आप पर्सनल लोन के अधिकारी हो सकते हैं. वहीं बिजनेस में लगातार दो वर्ष देने के बाद आप पर्सनल लोन के अधिकारी बन सकते हैं.
11:25 AM IST