ATM Fraud: डिजिटल ट्रांजैक्शन और वित्तीय स्वतंत्रता के दौर में साइबर ठग भी दो कदम आगे चलने हैं. ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके निकल आए हैं कि सुनकर हैरानी होती है. अब फ्रॉडस्टर्स ने लोगों का पैसा लूटने के लिए एक नई तरकीब निकाली है. एटीएम में पैसे निकालने पर आपके अंगुलियों के निशान ही आपको धोखा दे सकते हैं. अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो सावधान हो जाइए, आप भी इनका निशाना बन सकते हैं. 

एटीएम यूज करने पर कैसे हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जब आप एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तो आपको प्रोसेस में कई बटन दबाने पड़ते हैं. आप अपना पिन भी डालते हैं. इस प्रक्रिया में आपकी अंगुलियों के निशान बटन पर रह जाते हैं, जिसे आपके एटीएम से निकलने के बाद स्कैमर्स ट्रेस कर लेते हैं और उन्हें आपका पिन पता चल जाता है. इस तरह आप अनजाने में ही फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं.

कैसे सावधान रहें ऐसे फ्रॉड से?

Union Bank of India ने साइबर जागरूकता दिवस पर ऐसे फ्रॉड को लेकर जागरूक किया था. बैंक ने बताया है कि कैसे आप ऐसे फ्रॉड के खिलाफ सावधानी अपना सकते हैं. आपको आगे से एटीएम से पैसे निकालते वक्त कुछ टिप्स अपनाने हैं और आप सुरक्षित रह पाएंगे.

1. सबसे पहले तो आप जब भी एटीएम से पैसे निकालने जाएं हमेशा पैसे निकाल लेने के बाद कुछ रैंडम नंबर दबा दें, जिससे एटीएम मशीन में कुछ ऐसे निशान बन जाएंगे, जिनका कोई मतलब नहीं होगा. इससे स्कैमर्स को आपका पिन निकालने में मुश्किल होगी.

2. आप जिस भी एटीएम से पैसा निकालने जाएं, उसमें चेक कर लें कोई संदिग्ध मशीन या उपकरण तो नहीं लगा है. 

3. ऐसे एटीएम का इस्तेमाल करने से बिल्कुल बचें, जिनमें सुरक्षा के लिए वीडियो कैमरा/CCTV कैमरा न लगे हों. या फिर वो एटीएम किसी सुरक्षित जगह पर न लगा हो, या उसका ठीक से सर्विलांस न हो रहा हो.

4. एटीएम फ्रॉड या ऐसे ही दूसरे साइबर फ्रॉड का शिकार होने की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या फिर cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें