अटल पेंशन योजना Vs PMSYM- कौन सी स्कीम है आपके लिए बेहतर, 60 के बाद कितना होगा फायदा
Atal Pension Yojana Vs PMSYM- ये दोनों ही प्लान रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए मुफीद हैं. हालांकि यह आपको चुनना है कि कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर होगा.
क्या आपने कोई Pension प्लान लिया है? अगर नहीं तो क्या इसके बारे में सोच रहे हैं? ऐसे में मोदी सरकार के दो पेंशन प्लान आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकते हैं. ये दोनों ही प्लान रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए मुफीद हैं. हालांकि यह आपको चुनना है कि कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर होगा. पहली योजना है PM श्रमयोगी मानधन (PMSYM) और दूसरी योजना Atal Pension Yojna (APY) है.
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)
18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति APY का लाभ ले सकता है. APY के दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्स में छूट. अटल पेंशन योजना (APY) में आप 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं. किसी भी निवेश योजना की तरह अटल पेंशन योजना में भी आप जितनी जल्दी जुड़ेंगे आपको उतने ही कम पैसे जमा करने होंगे. अगर आप 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन पाना चाहते हैं तो APY आपके लिए बेहतर विकल्प है.
असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए पेंशन
मोदी सरकार ने 2015 में APY की शुरुआत की थी. इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था. 40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है.
इनकम टैक्स छूट
APY खाते में आप जो भी रकम जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्स छूट मिलेगी. इसके लिए खाते में जमा रकम की रसीद दिखानी होगी.
PMSYM योजना के फायदे
इसमें 60 साल के बाद 3000 रुपए मिनिमम पेंशन मिलेगी. यह योजना 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए है. इस स्कीम का नाम है PM-SYM (प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन).
कितनी पेंशन
PM-SYM में न्यूनतम पेंशन 3000 रुपए है. यानि अगर आप ज्यादा रकम पेंशन खाते में जमा करेंगे तो आपकी पेंशन बढ़ भी सकती है. यह विकल्प आपके पास सुरक्षित है.
कैसे खुलेगा अकाउंट
अकाउंट खोलने का तरीका काफी आसान है. आपको घर के पास स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाना होगा. अगर CSC नहीं है तो इसे LIC या लेबर मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर जाकर ढूंढ़ सकते हैं. इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट लेबर ऑफिस, LIC ऑफिस, EPF और ESIC दफ्तर में जाकर भी अकाउंट खोला जा सकता है.
कौन खोल सकता है खाता
EPFO के मुताबिक PM-SYM योजना में Unorganised क्षेत्र के लोग खाता खोल सकते हैं या ऐसे लोग जिनकी आमदनी 15 हजार रुपए से कम है. उम्र सीमा 18 से 40 साल है.
इनका नहीं खुलेगा खाता
अगर आपका EPF/NPS/ESIC खाता पहले से है तो फिर आपका अकाउंट नहीं खुल पाएगा. इनकम टैक्सेबल भी नहीं होनी चाहिए.
ये दस्तावेज जरूरी
> आधार कार्ड
> बैंक खाते का ब्योरा-IFSC कोड, पासबुक, चेक बुक
दर्ज कराएं नाम
> घर के पास स्थित CSC पर जाएं. अगर सेंटर का पता नहीं मालूम तो LIC, लेबर ऑफिस या CSC की वेबसाइट से उसे ढूंढ़ लें.
> साथ में Aadhaar कार्ड, बैंक खाते का ब्योरा, बैंक पासबुक, चेक बुक या बैंक स्टेटमेंट.
> कितनी रकम से शुरुआत करनी है, वह धन साथ ले जाएं.
> जिन निवेश योजनाओं में निवेश किया हो, उसका प्रूफ
> CSC में ही यह कैलकुलेट किया जाएगा कि आपको कितनी रकम कॉन्ट्रिब्यूट करनी है. यह उम्र के आधार पर अलग-अलग होता है.