महज 10 रुपये जमाकर ले सकते हैं 60 हजार की पेंशन, ये मोदी सरकार की स्कीम
अगर आप 18 साल की उम्र में ही अटल पेंशन योजना से जुड़ जाते हैं तो आपको हर महीने 5 हजार रुपये मिल सकते हैं.
मोदी सरकार ने प्राइवेट सेक्टर और असगंठित सेक्टर के कामगारों के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) शुरू की हुई है. इस योजना के तहत के तहत 60 साल की उम्र में 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3000, 4000 या फिर 5000 रुपये हर महीने की पेंशन हासिल की जा सकती है.
इस योजना के तहत अगर कोई आदमी 10 रुपये रोज की बचत करता है तो वह 60 साल बाद 5,000 रुपये महीने यानी 60,000 रुपये सालाना की पेंशन हासिल करने का हकदार हो जाता है. यह योजना उन लोगों के लिए आमदनी का जरिया बनती है जब वे कमाई नहीं कर रहे होते हैं.
अटल पेंशन योजना में सरकार न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है. अगर पेंशनधारक का
वास्तविक रिटर्न कम हुआ तो उसकी कमी की भरपाई सरकार अपनी तरफ से करेगी.
अटल पेंशन योजना के फायदे
- 8 से 40 साल के बीच की उम्र का व्यक्ति इस पेंशन योजना में शामिल हो सकता है.
- पेंशन का फायदा लेने के लिए बैंक या डाकघर में बचत खाता होना चाहिए.
- इसमें आपको जीवन भर के लिए मासिक पेंशन मिलती है.
- योजना के तहत न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये है.
- मैच्योरिटी से पहले पेंशनधारक की मृत्यु होने पर पेंशन उसके जीवनसाथी को मिलेगी.
- दोनों की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पैसा मिलेगा.
- आयकर के सेक्सन 80CCD के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
- एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुल सकता है.
5000 रुपये महीना पेंशन के लिए निवेश
अगर आप 18 साल की उम्र में ही अटल पेंशन योजना से जुड़ जाते हैं तो आपको हर महीने 5 हजार रुपये मिल सकते हैं. इसके लिए आपको आपको हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे. आपको 210 रुपये मासिक निवेश 60 की उम्र तक करना होगा और 60 की उम्र के बाद आपके खाते में हर महीने 5 हजार रुपये आते रहेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बढ़ सकती है पेंशन
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत मिलने वाली पेंशन की तय सीमा अधिकतम 5,000 रुपये महीना है. इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये महीना करने की योजना है. पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन बढ़ाए जाने का सुझाव दिया है. साथ ही इस स्कीम से जुड़ने के लिए उम्र की सीमा की 40 साल से बढ़ाकर 60 साल करने का भी सुझाव दिया गया है.