जारी रहेगी अटल पेंशन स्कीम, जनधन योजना में मिलेगा 10,000 रुपये का ओवरड्राफ्ट
नई दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमतों के पीछे सरकार ने वैश्विक कारण बताए हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया ही नहीं बल्कि हर करेंसी कमजोर हुई है. उन्होंने कहा कि रुपया भी किसी भी स्थिति में बहुत कमजोर नहीं रहा है. अगर 4 से 5 साल पुरानी करेंसी से तुलना करें तो रुपया बेहतर स्थिति में था.
अरुण जेटली ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बात कही. उन्होंने बताया कि 2014 में सत्ता में आने के बाद एनडीए सरकार ने समाज के कमजोर वर्ग को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए कई योजनाएं शुरू की थीं. इन योजनाओं की समीक्षा की गई और इनमें कई बदलाव किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बीते चार साल के दौरान पूरी दुनिया में 51.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं, जिनमें से 32.41 करोड़ खाते अकेले भारत में जनधन योजना के तहत खोले गए हैं. उन्होंने बताया कि विश्व बैंक ने भी जनधन योजना को दुनिया की सबसे बड़ी वित्त समायोजन योजना माना है. इस योजना का मकसद आम आदमी को बैंकों से जोड़ना है. सरकार ने इस योजना के तहत मिलने वाले ओवरड्राफ्ट की सीमा को 5 हजार से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.
अरुण जेटली ने बताया कि जनधन खातों में 81,200 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. इनमें से 53 फीसदी खाते महिलाओं के हैं और 59 फीसदी खाते ग्रामीण तथा कस्बाई इलाकों में खोले गए हैं. 83 फीसदी खातों को आधार से जोड़ा गया है और 24.4 करोड़ लोगों के पास रूपे कार्ड हैं. जनधन खाते खोलने वालों को दो लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा. इस योजना से डिजिटल लेनदेन भी बढ़ा है.
इस योजना के तहत 31 जनवरी, 2015 तक खोले गए खातों में खाताधारक को 30 हजार रुपये का बीमा मिलता था. बीमा योजना का 4981 लोगों ने फायदा उठाया है. इसी योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना थी, 1 रुपये महीने में 1 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलता था, 13.98 फीसदी (लगभग 14 करोड़) लोगों ने उसका फायदा उठाया. जीवन ज्योति योजना (12 रुपये वाली) में 5.47 फीसदी (1.10 लाख) क्लेम हो चुके हैं. दोनों योजनाओं को मिलाकर 2600 करोड़ रुपये की बीमा राशि का भुगतान किया जा चुका है.
अटल पेंशन योजना को जारी रखने का फैसला
वित्त मंत्री ने बताया कि अटल पेंशन योजना में 1.11 लाख लोगों शामिल हुए हैं. अगस्त 2018 में यह योजना खत्म हो गई है. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अब इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. अब 18 से 65 वर्ष तक लोग अटल पेंशन योजना की सुविधा ले सकते हैं. अभी तक यह योजना 18 से 60 वर्ष तक की आयु के लोग इसका फायदा ले सकते थे. इसकी टर्म और कंडीशन में और बदलाव किए जाएंगे.
सड़क दुर्घटना बीमा योजना 28 अगस्त, 2018 के बाद खुलेगी, इसमें बीमा कवरेज 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है. इसका लाभ हर व्यस्क व्यक्ति उठा सकता है. अभी तक इसमें एक परिवार शामिल था.