बाजार की अनिश्चतता में अभी कई निवेशकों के मन में सवाल होगा कि क्या किया जाए, क्या निवेश नीति बदलें या फिर पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव करें. बाजार का संकट अपने निवेश पर हावी न होने दें. और इलाज है सही एसेट एलोकेशन. क्यों है असेट एलोकेशन, रिस्क मैनेज करने का सॉल्यूशन, इसके बारे में बता रहे हैं ऑपटिमा मनी के एमडी पंकड मठपाल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असेट एलोकेशन निवेश की रणनीति बनाने में मदद करता है. किस निवेश माध्यम से कितना निवेश करना चाहिए और कितना निवेश सही रहता है, यह हमें असेट एलोकेशन से पता चलता है. असेट एलोकेशन से नुकसान की आशंका कम रहती है.

निवेश अवधि

- सारा निवेश एक जगह न करें.

- एक असेट क्लास में ज्यादा निवेश जोखिम भरा.

- लंबी अवधि में इक्विटी में निवेश बेहतर.

- 10 साल के इक्विटी निवेश में 10-15% अनुमानित रिटर्न.

- छोटी अवधि में इक्विटी जोखिम भरी.

निवेश का लक्ष्य

- सबसे पहले लक्ष्य बनाएं.

- निवेश को 3 भाग में बांटे.

- छोटी, मध्यम और लंबी अवधि के लक्ष्य.

- लक्ष्यों के हिसाब से असेट एलोकेशन करें.

- घर, गाड़ी, फॉरेन ट्रैवल जैसे छोटी अवधि के लक्ष्य.

- छोटी अवधि के लक्ष्य के लिए डेट चुनें.

जोखिम क्षमता

- रिस्क लेने की क्षमता कितनी जानना जरूरी.

- कम, मध्मय, ज्यादा रिस्क कैटेगरी के हिसाब से एलोकेशन.

- कम उम्र, ज्यादा अवधि तो इक्विटी एलोकेशन ज्यादा.

- ज्यादा उम्र, कम अवधि तो डेट एलोकेशन ज्यादा.

निवेशक की उम्र उम्र

- उम्र के हिसाब से असेट एलोकेशन रणनीति बनाएं.

- सीनियर सिटीजन, रिटायरमेंट के करीब तो डेट एलोकेशन ज्यादा.

- रिटायरमेंट का लक्ष्य दूर तो इक्विटी एलोकेशन ज्यादा.

- लक्ष्य के करीब पहुंचने पर एलोकेशन इक्विटी से डेट में करें.

असेट एलोकेशन का फायदा

- पैसों को अलग-अलग असेट क्लास में बांटने से नुकसान कम.

- एक असेट क्लास में उतार-चढ़ाव तो दूसरा संभालता है.

- अलग-अलग असेट क्लास में रिस्क के हिसाब से रिटर्न.

- बाजार की उथल-पुथल में असेट एलोकेशन काम आता है.

अनिश्चित बाजार और असेट एलोकेशन

- कम से कम एक तिमाही में असेट एलोकेशन चेक करें.

- किसी असेट क्लास में 10% से ज्यादा तेजी/मंदी तो रीबैलेंस करें.

- बाजार की अनिश्चतता में लंबी अवधि का निवेश करें.

- अभी बाजार के और ज्यादा अनिश्चित रहने के आसार.

गोल्ड में कितना निवेश सही?

- सोने के दाम में भी उतार-चढ़ाव रहेगा जारी.

- सोने में अभी और गिरावट के आसार.

- कोरोना का संकट कम होने के बाद कुछ सुधार संभव.

- गोल्ड में 10% से ज्यादा एलोकेट न करें.

- गोल्ड ETF के जरिए निवेश  एक अच्छा विकल्प.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कैसे करें असेट एलोकेशन

- लंबी अवधि में इक्विटी में एलोकेशन बढ़ाएं.

- बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और इंडेक्स फंड ले सकते हैं.

- पोर्टफोलियो में मल्टीकैप फंड को जोड़ सकते हैं.

- SIP और STP के जरिए निवेश अच्छी रणनीति