गारंटीड NPS रिटर्न स्कीम को मंजूरी जल्द, अगले 4 महीनों के भीतर लॉन्च हो सकती है मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम
पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने जी बिजनेस से खास बातचीत में कहा, मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम से पूरा रिटर्न निवेशकों को मिलेगा. 10 फंड मैनेजर इस स्कीम के लिए चुने गए हैं. मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम बोर्ड अप्रूवल के पास है.
NPS: मिनिमम गारंटीड नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) रिटर्न स्कीम को जल्द मंजूरी मिल सकती है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PFRDA) बोर्ड से 7 से 10 दिमों में मंजूरी मिलने की संभावना है. अगले 4 महीनों के भीतर मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम लॉन्च हो सकती है. पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने जी बिजनेस से खास बातचीत में कहा, मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम से पूरा रिटर्न निवेशकों को मिलेगा. 10 फंड मैनेजर इस स्कीम के लिए चुने गए हैं. मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम बोर्ड अप्रूवल के पास है.
उन्होंने कहा, NPS की जानकारी के लिए सोशल मीडिया का सहारा है. NPS का AUM 17% इक्विटी में जाएगा. मिनिमम गारंटीड रिटर्न स्कीम में 50 साल से कम के लोग ही स्कीम में हिस्सा ले सकेंगे. मिनिमम कंट्रीब्यूशन की रमक 5000 रुपये सालाना संभव है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: बिना तालाब मछली पालन से करें मोटी कमाई, जानिए बायोफ्लॉक तकनीक के बारे में सबकुछ
4 से 5% तक गारंटीड रिटर्न
NPS का 13 साल की मियाद में औसत रिटर्न 10% का रहा है. नई स्कीम में इसका आधा यानी 4 से 5 फीसदी तक गारंटीड रिटर्न हो सकता है. कमाई कम होने पर 5 फीसदी तक रिटर्न सब्सक्राइबर्स को मिल सकेगा. अतिरिक्त रिटर्न भी सब्सक्राइबर के ही खाते में जाएगा. मिनिमम कंट्रीब्यूशन की रमक 5000 रुपये सालाना संभव है. भी नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) पर रिटर्न मार्केट लिंक्ड है जो गारंटीड नहीं है.
खुशखबरी! फ्री राशन के बाद अब लोगों को मुफ्त में DTH देगी सरकार, जानें किसे मिलेगा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें