ITR भरने वाले हो जाएं सावधान! इस SMS में दिया लिंक खाली कर सकता है आपका खाता
नौकरीपेशा ITR फाइल कर चुके हैं और आयकर विभाग (Income Tax) ने टैक्स रिफंड भी सीधे खाते में भेजना शुरू कर दिया है. लेकिन IT विभाग ने किसी और बात के लिए अलर्ट जारी किया है.
नौकरीपेशा ITR फाइल कर चुके हैं और आयकर विभाग (Income Tax) ने टैक्स रिफंड भी सीधे खाते में भेजना शुरू कर दिया है. लेकिन IT विभाग ने किसी और बात के लिए अलर्ट जारी किया है. वह यह कि कुछ ठग फर्जी मैसेज भेजकर टैक्सपेयर से धोखाधड़ी की फिराक में हैं. कुछ लोगों को ऐसे फर्जी ईमेल और SMS मिले हैं. इसकी जानकारी आयकर विभाग को हुई तो उसने एडवाइजरी जारी की है.
क्या है मैसेज में
मैसेज में कहा गया है कि आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है. इस लिंक के जरिए आपको अपना टैक्स रिफंड मिलेगा. इसमें एक Url http://151.80.90.62/ITRefund भी दिया गया है. आयकर विभाग ने कहा कि कुछ टैक्सपेयर को यह फर्जी SMS और Email मिला है. उन्हें यह लिंक ओरिज्नल लग सकता है लेकिन इस पर क्लिक न करें.
टैक्सपेयर ने की जांच
एक टैक्सपेयर ने यह SMS मिलने के बाद आयकर विभाग से भी संपर्क साधा और इस SMS को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. उसमें यह पूछा गया है कि क्या यह SMS सही है? विभाग के मुताबिक उसकी ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा. यह पूरी तरह फर्जी है.
फर्जी SMS कैसे पकड़ें
आयकर विभाग ने फर्जी SMS पकड़ने का तरीका भी बताया है. विभाग का कहना है कि वह किसी टैक्सपेयर से ईमेल या SMS पर कोई जानकारी नहीं मांगता है. अगर कोई आपका PIN, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट की जानकारी मांगे तो एकदम न दें.
क्या होगा नुकसान
अगर आपके पास ऐसा कोई फर्जी लिंक वाला SMS आता है और आप उस पर क्लिक करेंगे तो यह बड़ा जोखिम भरा हो सकता है. क्योंकि लिंक खुलने पर आपसे यूजरनेम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जा सकती है और गलती से भी आपने अपनी निजी जानकारी शेयर कर दी तो इससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
SMS मिलने पर क्या करें
अगर आपको ऐसा SMS मिले तो उसे तुरंत IT डिपार्टमेंट से चेक करें. चेक करने के लिए ट्विटर हैंडल या आधिकारिक ईमेल की मदद ले सकते हैं.