आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में करा लें रजिस्ट्रेशन, मिलते हैं ये बेनेफिट्स
Aatmanirbhar Bharat Rojagar Yojana: कोरोना के दौरान नौकरी गंवाने वालों के लिए सरकार ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना बनाई है. इसमें कर्मचारियों को कई तरह के बेनेफिट्स मिलते हैं.
Aatmanirbhar Bharat Rojagar Yojana: अगर आपने भी कोरोना वायरस के दौरान नौकरी गंवाई है, तो आप सरकार की आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) का लाभ उठा सकते हैं. सरकार की इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 तक है. इस योजना की शुरुआत कोरोना में रोजगार गंवाने वाले लोगों की मदद करने के लिए की गई थी.
EPFO के तहत रजिस्टर्ड है ये योजना
बता दें कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत सरकार उन कंपनियों को लाभ देती है जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत रजिस्टर्ड हैं. इस योजना के जरिए केंद्र सरकार कंपनियों को कई तरह की सब्सिडी और छूट देती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कम से कम 50 कर्मचारी वाली कंपनी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन उन्हें कम से कम दो नए लोगों को नौकरी जरूर देनी होगी. इसके लिए कंपनियों को EPFO में कंपनियो को रजिस्टर कराना होता है.
कर्मचारियों को मिलता है ये फायदा
कंपनियो को सब्सिडी का फायदा इस आधार पर दिया जाता है कि कंपनियां कितने नए कर्मचारियों को नौकरी देती हैं. अगर कोई 15000 रुपए से कम सैलरी वाला कर्मचारी नौकरी पाता है तो कंपनी की तरफ से कर्मचारी को रजिस्ट्रेशन की तारीख से 24 महीने का काम दिया जाना चाहिए.
कितने लोगों को मिला रोजगार
हाल ही में श्रम और रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने संसद में जानकारी दी कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत 27 नवंबर तक 39.59 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा.