Aadhar Card Update: UIDAI आए दिन कुछ न कुछ आधार में अपडेट करने को कहता रहता है. ताजा अपडेट के अनुसार, अब आधार कार्ड को मेल आईडी से अपडेट करने की बात कही गयी है. इससे आसानी से पता लग जाएगा कि आपके आधार का उपयोग कहां-कहां हो रहा है.  इससे बहुत हद तक क्राईम पर रोक लग सकेगा. इसकी जानकारी UIDAI ने ट्वीट कर दी.

UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी UIDAI ने ट्वीट कर बताया कि अगर आधार धारक अपनी ई-मेल आईडी को आधार के साथ लिंक कर लेते हैं तो उनको काफी फायदा होगा. कहीं भी इस्तेमाल करने पर आधार नंबर जब भी उपयोग होगा तो उसी समय यूजर को उसकी जानकारी मिल जाएगी. कहीं भी आधार का इस्तेमाल किए जाने पर उसे ऑथेंटिकेट किया जाता है. ई-मेल आईडी के आधार से लिंक होने पर उसी वक्त आपके पास ई-मेल पर मैसेज आ जाएगा. क्या होगा फायदा आधार को अपने ई-मेल आईडी से अपडेट करने के बाद आपको आसानी से पता लग जाएगा कि आपका आधार किसी क्राईम  के लिए तो नहीं हो रहा. इसके साथ ही आपके आधार के कहीं भी इस्तेमाल होने पर आपके पास उसकी जानकारी आ जाएगी. साइबर अपराधी आधार का दुरुपयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी कर रहे हैं. आपराधिक गतिविधियों में भी आधार का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे करें लिंक UIDAI ने ट्वीट कर बताया कि आधार कार्ड में आपको अपनी ई-मेल आईडी अपडेट और लिंक कराने के लिए नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा. ये आप घर बैठे नहीं कर सकते. अपने नजदीक के आधार केंद्र की जानकारी आपको https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर मिल जाएगी. 10 साल पुराना है कार्ड तो तुरंत करें Update UIDAI ने  अपने एक ट्वीट में ये भी बताया था कि अगर आपने अपना आधार कार्ड 10 साल पहले बनवाया है तो उसको अपडेट करवा लें. UIDAI ने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से संबंधित कागजातों को भी अपडेट करने की सलाह आधार कार्डधारकों को दी है.