ऐसे सुरक्षित रखें अपना Aadhaar Card का डेटा, UIDAI ने बताया तरीका, फॉलो करें ये स्टेप्स
Aadhaar Update UIDAI latest News: अगर आपको सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाना है, तो उसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है.
आधार से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों में हुई है बढ़ोतरी.
आधार से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों में हुई है बढ़ोतरी.
Aadhaar Update UIDAI latest News: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में हर किसी के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है. हर इंसान की पहचान आधार ही है. अगर आपको सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाना है, तो उसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है. इसके अलावा कोई भी छोटे-बड़े कामों के लिए आधार का होना अनिवार्य है.
ऐसे में सवाल उठता है कि आधार को सुरक्षित कैसे रखा जाएं. क्योंकि मौजूदा समय में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. हैरानी की बात तो यह होती है कि आधार कार्ड धारक को इस बात की भनक भी नहीं होती है और उनके आधार कार्ड को गैर-जरूरी तरीके से लोग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर लेते हैं.
आधार से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों में हुई है बढ़ोतरी
आधार से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों में भी पिछले कुछ समय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) लोगों को इस तरह के धोखाधड़ी से बचाने के लिए समय-समय पर गाइडलाइंस जारी करती रहती है. यूआईडीआई ने ट्वीट के जरिए आधार को सुरक्षित रखने के कुछ जरूरी उपाय को लोगों के साथ शेयर किया है.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऑनलाइन ऐसे करें बायोमेट्रिक डाटा लॉक
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां होम पेज पर my aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें. आधार सेवाओं पर लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक पर क्लिक करें. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, बॉक्स को टिक करें. आधार कार्ड नंबर और कैप्चा डालें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP डालें और इनेबल लॉकिंग फीचर पर क्लिक करें. आपका आधार बायोमेट्रिक डाटा लॉक हो जाएगा.
मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी करें वेरिफाई
इसके लिए सबसे पहले http://www.uidai.gov.in पर जाना होगा. अब ‘माई आधार’ टैब में ‘वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर’ विकल्प में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा. एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें और मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डालें, जो भी आप वेरिफाई करना चाहते हैं. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा.
मोबाइल नंबर डाला है तो उस पर ओटीपी आएगा, अगर ईमेल आईडी डाली है तो मेल पर ओटीपी आएगा. अब निर्धारित जगह पर ओटीपी दर्ज करना होगा. अगर दर्ज किया गया मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी UIDAI के रिकॉर्ड से मेल खाते हैं तो स्क्रीन पर मैसेज मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी रिकॉर्ड से मैच होने का मैसेज आएगा.
09:20 PM IST