आधार बनवाना या किसी तरह का करेक्शन कराना पटना के लोगों के लिए अब और भी आसान हो गया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पटना में एक आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. इससे अब यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इनके लिए आधार बनवाने से लेकर इसमे करेक्शन कराना तक काफी आसान हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में पूरी तरह से महिला कर्मचारियों वाले पोस्ट ऑफिस का भी उद्घाटन किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर दिन 1000 रिक्वेस्ट की क्षमता

पटना में शुरू हुए इस आधार सेवा केंद्र में हर रोज करीब 1000 आधार संबंधी रिक्वेस्ट की क्षमता होगी. यहां लोग अब appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर विजिट कर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. अगर चाहें तो लोग इस आधार सेवा केंद्र पर खुद जाकर विजिट कर सकते हैं और यहां मौजूद ऑटोमेटेड टोकन मैनेजमेंट सिस्टम को फॉलो कर सकते हैं. यह सेवा केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें एसी और आधुनिक कुर्सियां भी लगी हैं.

आधार सेवा केंद्र का पता

आधार सेवा केंद्र 

फर्स्ट फ्लोर, साईं टावर

न्यू डाक बंग्ला रोड, पटना

यह सेवा केंद्र सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक खुला रहेगा और मंगलवार को आधार सेवा केंद्र बंद रहेगा. 

ऐसे लें सकते हैं ऑनलाइन अप्वॉयंटमेंट

आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी का ऑनलाइन अप्वॉयंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें. यहां होम पेज खुलता है. इसमें पहला सेक्शन है My Aadhaar. इस पर माउस cursor रखें और नीचे दूसरे नंबर पर Book an Appointment ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें. अब बुकिंग का पेज खुलेगा. यहां अपना सिटी या लोकेशन चुनें. अब नए पेज में अपनी जरूरत के मुताबिक सेवा का चुनाव करें. यहां अपना मोबाइल नंबर और दिखाया जा रहा कैप्चा भरें. इसपर ओटीपी जेनरेट होगा. इसके बाद आगे आपको ऑनलाइन अप्वॉयंटमेंट डिटेल मिल जाएगा.