क्या आपको अपना Aadhaar Card अपडेट करना है? जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन क्या-क्या अपडेट संभव है और उसकी फीस क्या है
Aadhaar card में मुख्य रूप से दो तरह की जानकारी होती है. बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना जरूरी है. डेमेग्राफिक अपडेशन की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है.
Aadhaar Card Updation: आधार कार्ड आज की तारीख में सबसे अहम दस्तावेज बन गया है. ज्यादातर कामों में इसकी जरूरत होती है. आधार की मदद से कई ऐसे काम हैं जो ऑनलाइन किए जा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए मोबाइल नंबर का अपडेटेड होना जरूरी है. आधार संबंधी किसी भी प्रक्रिया में आगे बढ़ने पर ओटीपी की जरूरत होती है जो केवल रजिस्टर्ड नंबर पर रिसीव किया जा सकता है. आधार डेटा को सुरक्षित रखने के लिए हाल ही में UIDAI ने एक अहम फैसला लिया है. इसके मुताबिक, हर 10 साल में आपकी जानकारी अपडेट की जाएगी. ऐसा डुप्लीकेसी से बचाने और डेटा सुरक्षित करने के लिए किया जाएगा. हालांकि, यह अनिवार्य नहीं होगा. इसे ऐच्छिक रखा गया है.
आधार में होती है दो तरह की जानकारी
आपके आधार में मुख्य रूप से दो तरह की जानकारी होती है. पहली जानकारी डेमोग्राफिक होती है और दूसरी जानकारी बायोमेट्रिक से संबंधित होती है. बायोमेट्रिक जानकारी में फिंगर प्रिंट, आइरिश स्कैन, फोटो, फोन नंबर और ईमेल आईडी शामिल होती है. दूसरा डेमोग्राफिक डिटेल होता है. इसमें आपका नाम, पिता या पति का नाम, पता, जेंडर और जन्मतिथि की जानकारी शामिल होती है.
बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा
आधार की सभी जानकारी अपडेट करने की सुविधा मिलती है. हालांकि, इसके आवश्यक नियम और फीस है. अगर आपको बायोमेट्रिक जानकारी में कुछ भी अपडेट करना है तो इसके लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा. डेमोग्राफिक जानकारी ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा है. यह काम mAadhaar या UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है. हालांकि, जन्मतिथि और जेंडर को केवल एकबार अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए भी वैलिड प्रूफ जमा करना होगा. UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नाम दो बार अपडेट किए जा सकते हैं.
किस काम के लिए कितना चार्ज लगेगा?
चार्ज की बात करें तो बायोमेट्रिक अपडेट के लिए फीस 100 रुपए है, जबकि डेमोग्राफिक अपडेट करने पर चार्ज 50 रुपए है. अगर बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी दोनों अपडेट करना है तो इसके लिए भी चार्ज भी 100 रुपए है. सभी चार्ज में GST अलग से लगता है.