आधार कार्ड में कोई गलती है? आधार में कोई नया अपडेट कराना है? आधार कार्ड रीप्रिंट कराना है? सबकुछ मुमकिन है. लेकिन, इसके लिए आपको चार्ज चुकाना होगा. UIDAI ने हाल ही में नियमों को लेकर कुछ बदलाव किए थे. बदलावों के बाद आपको किसी भी तरह के अपडेट के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. UIDAI के सर्कुलर के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति अगर अपने आधार कार्ड में एड्रेस, मोबाइल नंबर, नाम या फिर बायोमैट्रिक्स बदलवाना चाहता है या अपडेट कराना चाहता है तो उससे नए चार्ज ही वसूले जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ाया गया है चार्ज

UIDAI के मुताबिक, अब नाम, एड्रेस, जेंडर, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए 50 रुपए का चार्ज देना होगा. पहले इन सब अपडेशन के लिए 25 रुपए चार्ज देना होता था. इस चार्ज में सभी तरह के टैक्स भी शामिल हैं. वहीं, फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट्स और आईरिस अपडेट कराने के लिए भी 50 रुपए का भुगतान करना होगा. अगर UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड को रीप्रिंट किया जाता है तो इसके लिए भी चार्ज देना होगा.

रीप्रिंट का कितना चार्ज

आधार कार्ड रीप्रिंट कराने के लिए 50 रुपए का चार्ज देना होगा. इसमें कार्ड प्रिंट, स्पीड पोस्ट का खर्च और जीएसटी शामिल है. इसके लिए आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. आप चाहें तो नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं.

पहली बार एनरोलमेंट पर नहीं है चार्ज

अगर कोई भी व्यक्ति आधार के लिए पहली बार एनरोलमेंट कर रहा है तो इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. 5 साल से 15 साल के बीच उम्र वाले बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट किया जाता है तो भी कोई शुल्क नहीं देना होगा. UIDAI की तरफ से यह अपडेशन बिल्कुल फ्री है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे करें स्टेटस चेक

  • एड्रेस, नाम अपडेट स्टेट्स ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • आधार के होम पेज पर अपडेट आधार सेक्शन में जाकर Check online address Update status पर क्लिक करें. 
  • यहां अपना 12 अंको वाला आधार नंबर डालें. साथ ही यहां अपना URN-SRN नंबर डालें.
  • अब नीचे दिए गए बॉक्स में दिख रहे कैप्चा कोड टाइप करें और चेक स्टेट्स पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही Aadhaar एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट का करेंट स्टेट्स आपके सामने होगा.