Aadhaar Card: देश के करोड़ों आधार कार्ड होल्डर के लिए जरूरी सूचना, लापरवाही बरती तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा
Frauds with Aadhaar Card: आधार के महत्व और जरूरत को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड का जोखिम भी बढ़ता जा रहा है. लिहाजा, हम सभी के लिए इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आधार कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त सावधान रहें.
Frauds with Aadhaar Card: ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड आज के समय का सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो न सिर्फ आपके कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं बल्कि आप किसी सरकारी योजना का भी लाभ नहीं सकते हैं. आधार के महत्व और जरूरत को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड का जोखिम भी बढ़ता जा रहा है. लिहाजा, हम सभी के लिए इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आधार कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त सावधान रहें. UIDAI ने नागरिकों को आधार कार्ड से फ्रॉड से सुरक्षित रहने के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं. इसके लिए UIDAI अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर जरूरी जानकारी शेयर की है.
खुद को UIDAI का अधिकारी बताकर आपकी जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स मांग सकते हैं ठग
UIDAI ने ट्वीट कर नागरिकों को बताया कि वे किसी भी नागरिक को कॉल करके आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कभी नहीं कहते हैं. UIDAI ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपको फोन कॉल, सोशल मीडिया, ई-मेल, वॉट्सऐप या पर्सनली मिलकर खुद को UIDAI का कर्मचारी बताकर आपसे आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कहे तो सतर्क हो जाएं. ऐसे व्यक्ति ठग हो सकते हैं, जो आपकी पर्सनल डिटेल्स या डॉक्यूमेंट्स मांगने की भरपूर कोशिश कर सकते हैं लेकिन किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स और किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट शेयर न करें.
आधार से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं नागरिक
आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप UIDAI की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं या help@uidai.gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं. बताते चलें कि आधार कार्ड में किसी भी तरह का कोई अपडेट कराने का सिर्फ दो ही तरीका है. आधार कार्ड में ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट कराया जा सकता है. अगर आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या m-Aadhaar मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. और अगर आपको अपने आधार कार्ड में ऑफलाइन अपडेट कराना है तो आपको आधार सेंटर जाना होगा. इसके अलावा, आधार कार्ड में अपडेट कराना का और कोई तरीका नहीं है.