घर बैठे इन दो तरीकों से बनवाएं Aadhaar, UIDAI ने बताया तरीका
आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक ऐसा डॉक्यूमेंट जिसके बिना दिखाए आप अपने घर से लेकर बैंक तक का कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. आज के समय में किसी भी सरकारी योजना का चाहे लाभ लेना हो या फिर गैस का कनेक्शन सभी के लिए आधार नंबर देना जरूरी होता है तो अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आज ही बनवा लें. आज हम आपको दो ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक ऐसा डॉक्यूमेंट जिसके बिना दिखाए आप अपने घर से लेकर बैंक तक का कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. आज के समय में किसी भी सरकारी योजना का चाहे लाभ लेना हो या फिर गैस का कनेक्शन सभी के लिए आधार नंबर देना जरूरी होता है तो अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आज ही बनवा लें. आज हम आपको दो ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
आधार कार्ड केवल एक दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि पहचान पत्र है. किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद जरूरी है. अब नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको घंटों तक लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे आसानी से अपने काम कर सकते हैं-
घर बैठे ही मिलेगी अप्वॉइंटमेंट
आधार बनवाने के लिए अब आपको सेवा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आपको फ्री में ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने की सुविधा देती है. आप घर बैठे फ्री में आधार कार्ड बनवाने के लिए सेवा केंद्रो पर अपाइंटमेंट ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपाइंटमेंट ले सकते हैं.
इस तरह से ले सकते हैं अप्वॉइंटमेंट-
- ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
- यहां आपको 'My Aadhaar' पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको बुक एन अपाइंटमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- यहां पर आपको सिटी लोकेशन के ऑप्शन को फिल करना होगा.
- शहर चुनने के बाद 'प्रोसेस्ड टू बुक एन अपाइंटमेंट' पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद में एक नया पेज ओपन होगा. यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे- न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपाइंटमेंट.
- यहां आपको अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुन सकते हैं.
- ऑप्शन चुनने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी एंटर करना होगा.
- इसके बाद में आपको टाइम स्लॉट चुनना होगा.
- इसके बाद आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा.
देने होंगे 50 रुपए
आपको बता दें कि बुकिंग लेने के लिए आपको कोई भी प्रोसेस फीस नहीं देनी होगी. वहीं, अगर आप सेवा केंद्र पर जाकर आप कोई भी अपडेट कराते हैं तो आपको 50 रुपए फीस के रुप में देने होंगे. बता दें हाल ही में यूआईडीएआई ने दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, आगरा, हिसार, विजयवाड़ा और चंडीगढ़ सहित कई जगहों में आधार सेवा केंद्रों को शुरू किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मोबाइल आधार ऐप का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
इसके अलावा आप मोबाइल आधार ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यूआईडीएआई के मोबाइल आधार (mAadhaar) एप के जरिए भी अपने काम निपटा सकते हैं. इस ऐप से जनता को काफी आसानी होती है क्योंकि इस ऐप में लोगों को कई आधार संबंधी सेवाएं मिलती हैं. इन सेवाओं में आधार डाउनलोड करना, उसका स्टेटस चेक करना, आधार रीप्रिंट के लिए ऑर्डर देना और आधार केंद्र लोकेट (पता मालूम करना) करना आदि शामिल है. ऐप के जरिए आप बायोमेट्रिक लॉक व अनलॉक करने का विकल्प भी मिलेगा.