mAadhaar Card: आधार कार्ड के महत्व और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए UIDAI नागरिकों को कई तरह की सुविधाएं देता है, जिससे आप कहीं भी, कभी भी अपने आधार कार्ड से जुड़े काम निपटा सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे मोबाइल ऐप के बारे में बताएंगे, जो आपके आधार से जुड़े कामों को निपटाने के लिए बहुत उपयोगी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं mAadhaar मोबाइल ऐप की. mAadhaar मोबाइल ऐप एंड्रॉएड के साथ-साथ iOS पर भी उपलब्ध है. mAadhaar ऐप की सबसे खास बात ये है कि इसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ही नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी चलाया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही सभी फीचर्स का उठा सकते हैं फायदा

अगर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस ऐप पर मिलने सभी फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी ऐसे मोबाइल फोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड करते हैं, जिसमें इस्तेमाल हो रहा मोबाइल नंबर, आपके आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आप इस ऐप के सभी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. दरअसल, mAadhaar मोबाइल ऐप का पूरा इस्तेमाल करने के लिए आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है. इस ओटीपी को डालने के बाद आप mAadhaar ऐप के सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तब भी इन फीचर्स का कर सकते हैं यूज

अगर आप किसी नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ mAadhaar मोबाइल ऐप यूज करते हैं तो आप आधार रीप्रिंट के लिए ऑर्डर करना, नजदीकी आधार सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त करना, आधार वेरिफिकेशन, QR कोड स्कैन जैसे फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. कई लोग mAadhaar ऐप को लेकर इस तरह के सवाल करते हैं कि क्या इस ऐप का इस्तेमाल नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं. तो इसका जवाब ये है कि आप इस ऐप का इस्तेमाल नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ भी कर सकते हैं. फर्क सिर्फ इतना होगा कि आप नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस ऐप के सभी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते जबकि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ आप इस पर उपलब्ध 35 से भी ज्यादा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.