लॉकडाउन के बीच आप आधार से जुड़े अटके हुए काम को आसानी से निपटा सकते हैं. UIDAI ने बताया कि अब आप सिर्फ एक फोटो खींचकर Aadhaar में अपना पता बदल सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होगी. आपको सिर्फ अपने मोबाइल से एक फोटो खींचना होगा और इसको अपलोड करना होगा. आइए आपको बताते हैं क्या है इसका तरीका- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI ने किया ट्वीट

UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडिल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसको देखकर आप आसानी से अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं. UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट की कलर्ड फोटो खीचें और इसे अपने फोन से अपलोड करें. सिर्फ पता बदलने के लिए आपको आधार कार्ड सेंटर जाने या लाइन में लगने की परेशानी नहीं होगी.

ऐसे अपलोड करें फोटे

इस वीडियो में घर का पता बदलवाने से जुड़ी जानकारी दी गई है. UIDAI ने बताया कि सबसे पहले वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाए और 'Online Address Update' पर क्लिक करें. सही पता डालें और सहायक डॉक्यूमेंट की कलर्ड स्कैन फाइल अपलोड कर दें. 

ऑनलाइन आधार पता बदलने का तरीका-

ऑनलाइन पता बदलवाने के लिए आपको  https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद में आपको My Adhaar वाले टैब पर क्लिक करना होगा. अब आपको ड्रॉपडाउन के दूसरे टैब Udate Your Aadhaar में जाना होगा. यहां पर आपको तीसरा ऑप्शन Update your address online पर क्लिक करें.

एंटर करें ओटीपी

अब नया पेज ओपन हो जाएगा. यहां नीचे जाने पर Proceed to Update Address पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, फिर कैप्चा वेरिफिकेशन एंटर करना होगा. इसके बाद में आपके पास ओटीपी आएगा. उसको एंटर करना होगा और नीचे Login पर क्लिक करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ऐसे करें अपडेट

अब आपको यहां पर Update Address via Address Proof का ऑप्शन मिलेगा. ऐड्रेस प्रूफ का विकल्प चुनने पर नए पेज में आपको नए ऐड्रेस के डीटेल्स भरने होंगे. अब आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. आपके इस ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के वेरिफिकेशन के बाद आधार कार्ड पर ऐड्रेस बदल दिया जाएगा और नया कार्ड आपके नए पते पर डाक के जरिए आ जाएगा.