मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के करीब 10 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को त्‍योहार से पहले बड़ी सौगात मिली है. छत्‍तीसगढ़ में जहां पौने 4 लाख कर्मचारियों और 1 लाख से अधिक पेंशनरों का महंगाई भत्‍ता (DA) 9% से बढ़ाकर 12% किया गया है. वहीं मध्‍य प्रदेश के करीब 5 लाख पेंशनरों को इसका लाभ दिया गया है. अब उन्‍हें भी 12 प्रतिशत भत्‍ता मिलेगा. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2019 से लागू है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

कितनी बढ़ेगी सैलरी

DA में इतनी बढ़ोतरी से क्‍लास थ्री और फोर्थ कर्मचारियों की सैलरी में 700 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी जबकि अफसरों की सैलरी में 6000 रुपए तक का इजाफा होने की उम्‍मीद है.

छठे वेतनमान में अलग DA

दोनों राज्‍यों में कई विभाग ऐसे हैं, जहां अभी 7वां वेतनमान लागू नहीं है. राज्‍य सरकारों ने उनके DA में भी जनवरी 2019 से बढ़ोतरी कर दी है. दोनों राज्‍यों में छठे वेतनमान के DA में 6% की बढ़ोतरी की गई है. छत्‍तीसगढ़ में इस बढ़ोतरी से DA बढ़कर 154 प्रतिशत हो गया है. पहले उन्‍हें 148 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता मिल रहा था.

ऐसे होगा पेमेंट

छत्‍तीसगढ़ सरकार पुराने कर्म‍चारियों को एरियर की रकम बैंक में ट्रांसफर करेगी जबकि 2004 के बाद के कर्मचारी, जिनको पेंशन की सुविधा नहीं है, उनका भी एरियर बैंक में ट्रांसफर होगा.

केंद्र में 5% बढ़ेगा Da

उधर, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून 2019 के महंगाई भत्‍ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान कभी भी हो सकता है. केंद्र सरकार की बुधवार को प्रस्‍तावित कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला हो सकता है. इस बार DA में 5% की बढ़ोतरी होगी.