7th Pay Commission: यूपी में टीचरों की बल्ले-बल्ले, सैलरी में 50% का जबरदस्त इजाफा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मेडिकल कॉलजों (Medical Colleges) में कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात टीचरों (Contract Teachers) की सैलरी में जबरदस्त इजाफा किया गया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मेडिकल कॉलजों (Medical Colleges) में कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात टीचरों (Contract Teachers) की सैलरी में जबरदस्त इजाफा किया गया है. यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने टीचरों की सैलरी में 50 फीसदी तक इजाफा किया है. टीचरों की सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है.
लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट (UP Cabinet) की बैठक हुई. इस बैठक में 10 अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई गई. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेजों में संविदा शिक्षकों के वेतनमान (Teachers' Salary) में वृद्धि संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
इतनी हुई सैलरी
उन्होंने बताया कि इस मंजूरी के बाद अब प्रोफेसर को प्रतिमाह मानदेय 90 हजार रुपये के स्थान पर 1,35,000 रुपये, एसोसिएट प्रोफेसर को 80 हजार रुपये के स्थान पर 1,20,000 रुपये, असिस्टेंट प्रोफेसर को 60 हजार रुपये के स्थान पर 90 हजार रुपये और लेक्चरार को 50 हजार रुपये के स्थान पर 75,000 रुपये दिए जाएंगे.
आरोग्य निधि की सीमा बढ़ाई
एक अन्य फैसले में कैबिनेट ने आरोग्य निधि के तहत स्थापित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. पहले संबंधित रोगी के परिवार की आय 24 हजार से ज्यादा न होने पर इस योजना का लाभ मिलता था. अब बीपीएल कार्डधारक रोगी को इस योजना का लाभ मिल सकेगा. ग्रामीण इलाकों में बीपीएल आय का मानक 46 हजार रुपये है और शहरी क्षेत्र में 56 हजार रुपये है.
7 कंपनियों को 'लेटर ऑफ कम्फर्ट'
कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत बड़ी औद्योगिक परियोजना लगाने वाली 7 कंपनियों को 'लेटर ऑफ कम्फर्ट' दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. निवेशकर्ताओं को 100 प्रतिशत निवेश पूरा कर लेने पर 'लेटर ऑफ कम्फर्ट' दिया जाएगा. इस पत्र के आधार पर कंपनियों को विशेष सुविधाएं और रियायतें दी जाएंगी. इन औद्योगिक इकाइयों के जरिए 7592 रोजगार पैदा होंगे.
देखें Zee Business LIVE TV
जिन कंपनियों को लेटर ऑफ कम्फर्ट दिया गया है, उनमें मेसर्स हल्दीराम स्नैक्स प्रा.लि.(गौतमबुद्ध नगर), मेसर्स जे.के., सीमेंट लि. (अलीगढ़), मेसर्स सिल्वरटन पल्प एंड पेपर्स प्रा.लि. (मुजफ्फरनगर), मेसर्स एसएलएमजी, बेवरेजेस प्रा.लि. (बाराबंकी), मेसर्स के.आर. पल्प एंड पेपर लि. शाहजहांपुर, मेसर्स ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लि. (हरदोई), संडीला और मेसर्स निकिता पेपर्स लि. (शामली) है. इन कंपनियों का कुल निवेश 2862.70 करोड़ रुपये का है.