DA Hike in 2023: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई. साल 2023 की शुरुआत में उन्हें बड़ा तोहफा मिलेगा. महंगाई भत्ते (dearness allowance) का तोहफा. महंगाई भत्ता एक बार फिर बढ़ेगा. मार्च में इसका ऐलान होगा. लेकिन, लागू इसे जनवरी 2023 से ही माना जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 38 फीसदी की दर महंगाई भत्ते (DA Hike) का भुगतान हो रहा है. AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी हो गए. जुलाई से लेकर अक्टूबर 2022 तक इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए महंगाई के आंकड़े लगातार बढ़े हैं. 

कितना होगा DA Hike?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले साल होने वाले ऐलान मार्च 2023 में होगा. लेकिन, महंगाई भत्ते (DA Hike) का आकलन दिसंबर के बाद से स्पष्ट हो जाएगा. फिलहाल अक्टूबर तक के आंकड़े सामने हैं. इसमें इंड्स्ट्रियल वर्कर्स के लिए महंगाई का आंकड़ा 1.2 प्वाइंट बढ़ा है. All India CPI-IW का अक्टूबर में नंबर 132.5 प्वाइंट पर रहा है. हर महीने की दर के हिसाब से इसमें 0.91 फीसदी की तेजी आई है. लेबर ब्योरो ने 317 बाजारों से रिटेल प्राइस इकट्ठा किए हैं. इसमें 88 इंडेस्ट्रियल सेंटर्स को कवर किया गया है.

कहां कितनी बढ़ी महंगाई?

1- फूड एंड बेवरेजज का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. इसमें 2 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है. सितंबर में आंकड़ा 131.9 अंक था, वहीं अक्टूबर में ये 133.9 अंक पर रहा. 

2- इसके बाद पैन, सुपारी, तम्बाकू उत्पादों की महंगाई में तेजी आई है. सितंबर में आंकड़ा 147.4 था, जो अक्टूबर में 148.5 प्वाइंट पर रहा. इसमें 1.2 अंक की तेजी आई है.

3- क्लोदिंग और फूटफियर के मामले में भी हल्का उछाल देखने को मिला है. सितंबर में आंकड़ा 129.7 था, जो अक्टूबर में 131.9 पर पहुंच गया है. इसमें 2.2 अंक की तेजी आई.

4- हाउसिंग के मामले में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सितंबर में आंकड़ा 121.0 पर था, जो अक्टूबर में भी इतना ही रहा.

5- फ्यूल और लाइट की महंगाई में भी कोई इजाफा नहीं हुआ है. ये आंकड़ा सितंबर और अक्टूबर में 177.8 अंक पर रहा है. 

6- Miscellaneous महंगाई के मामले में मामूली तेजी दिखाई दी है. ये 127.5 से बढ़कर 128.4 पर रहा है. 

ग्रुप इंडेस्क में सितंबर के 131.3 अंक के मुकाबले अक्टूबर में 132.5 अंक पर रहा. 

4% हो सकता है DA Hike

7th Pay Commission के तहत महंगाई भत्ते को ट्रैक करने वाले एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जुलाई से जिस तरह की वृद्धि देखी गई है, उससे साफ है कि जनवरी 2023 के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4% का इजाफा हो सकता है. इससे महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा. कर्मचारियों को जनवरी 2023 से फायदा मिलेगा. हालांकि, इसका ऐलान मार्च 2023 में होली के बाद होगा. 4 फीसदी उछाल के साथ कर्मचारियों की सैलरी में कुल 720 रुपए प्रति महीने का इजाफा होगा. वहीं, अधिकतम सैलरी रेंज के लिए ये इजाफा 2276 रुपए प्रति महीना होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें