Alert for Pensioners: आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार पेंशनर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आई है. अगर आप भी केंद्र सरकार की ओर से पेंशन के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए है. केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) देने के बाद अब गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने सरकारी सेवा से अलग पेंशनर्स की महंगाई राहत (Dearness Relief) बढ़ाने का एलान किया है. 

15 से 26 फीसदी हुई DR

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी (Corona Pandemic) की वजह से पेंशनर्स को दी जाने वाली महंगाई राहत में बढ़ोतरी पर रोक लगाई गई थी. मौजूदा समय में पेंशनर्स को 15 फीसदी महंगाई राहत (Dearness Allowance) दिया जाता है. भारत सरकार में डायरेक्टर मीनू बत्रा के आदेश के मुताबिक, सेंट्रल फ्रीडम फाइटर पेंशनर्स ( central freedom fighter pensioners), उनकी आश्रित या उनकी बेटियों की महंगाई राहत (DR) को 15 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी करने का फैसला लिया गया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मंथली पेंशन में 7800 रुपए की बढ़ोतरी

बता दें कि ये महंगाई राहत हर कैटेगरी के पेंशनर्स के लिए लागू होगी. यानी की अब हर पेंशनर की मंथली पेंशन में करीब 7,800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. 1 जुलाई 2021 से ये बढ़ोतरी प्रभावी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय पेंशनर्स के लिए ये किसी खुशी के मौके से कम नहीं है. 

पेंशनरों की कैटेगरी

पेंशनरों की कैटेगरी में अंडमान के पूर्व राजनैतिक कैदी, पति, पत्नी, स्वतंत्रता सेनानी जो ब्रिटिश भारत के बाहर पीड़ित थे/पति/पत्नी, अन्य स्वतंत्रता सेनानी पति/पत्नी, जिनमें INA भी शामिल है. इनकी पेंशन क्रमशः 30,000 से बढ़कर 37800 रुपए प्रति महीना, 28000 रुपए से बढ़कर 35280 रुपए प्रति महीना और 26000 से बढ़कर 32760 रुपए प्रति महीना हो गई है. 

इसके अलावा पेंशनर्स का आश्रितों की पेंशन, जो 13000 रुपए प्रति महीना से 15000 रुपए प्रति महीना थी, वो बढ़कर 16380 रुपए प्रति महीना से 18900 रुपए प्रति महीना हो गई है. इसके अलावा आदेश में यह भी जानकारी दी गई है कि सेंट्रल सम्मान पेंशन में टीडीएस नहीं लगता है.