7th Pay Commission: कल देश भर से दिल्ली पहुंचेंगे ये कर्मचारी, इस मांग को ले कर करेंगे आंदोलन
देश भर के बैंक अधिकारी व कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने सहित कई अन्य मांगों को ले कर ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कनफेड्रेशन के बैनल तले 04 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे.
देश भर के बैंक अधिकारी व कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने सहित कई अन्य मांगों को ले कर ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कनफेड्रेशन के बैनल तले 04 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों की इस दिल्ली चलो रैली को अन्य सरकारी संस्थानों व पब्लिक सेक्टर की ट्रेड यूनियन का भी समर्थन प्राप्त है. गौरतलब है कि अन्य ट्रेड यूनियनें भी 7th Pay Commission के तहत कई मांगों व पुरानी पेंशन योजना की मांग को ले कर आंदोलन कर रही हैं.
पुरानी पेशन की मांग को और तेज किया जाएगा
ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कंफेड्रेशन के दिल्ली के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने बताया कि बैंक अधिकारी व कर्मचारी काफी समय से बैंकों के विलय, पुरानी पेंशन को लागू किए जाने सहित कई अन्य मांगों को ले कर प्रदर्शन कर देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से बैंक कर्मियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. इसी के चलते इस दिल्ली चलो रैली का आयोजन किया गया. बैंक कर्मियों की इस रैली को कई अन्य ट्रेड यूनियनों का भी समर्थन प्राप्त है. उन्होंने बताया कि यदि सरकार बैंक कर्मियों की मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
ये है बैंक कर्मियों की प्रमुख मांगें
- विजया बैंक, देना बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय को रद्द किया जाए.
- अधिकारियों के लिए जारी किए गए खंडित आदेश के विरुद्ध मांग पत्र तथा न्यूतनम वेतन आधारित उचित वेतन संशोधन लागू किया जाए.
- न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए.
- पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू किया जाए.
- पेंशन व पारिवारिक पेंशन के नियमों में संशोधन किया जाए.
- कॉरपोरेट बकायदारों की सूची जारी की जाए
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पर्याप्त बहाली की जाए
- अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्राथमिक्ता के आधार पर दिया जाए