7th Pay Commission latest update: इन लाखों सरकारी कर्मचारियों को नए साल पर मिला बड़ा तोहफा, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी
गुजरात सरकार (Gujarat) ने नए साल में 9.61 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों (Pensioner) को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने जनवरी 2019 से जून 2019 के DA में 5% बढ़ोतरी की है.
गुजरात सरकार (Gujarat) ने नए साल में 9.61 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों (Pensioner) को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने जनवरी 2019 से जून 2019 के DA में 5% बढ़ोतरी की है. गुजरात के डिप्टी CM नितिन पटेल के मुताबिक राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को सरकार की तरफ से यह नए साल का तोहफा है. अब उन्हें 17% DA मिलेगा. पहले उन्हें 12% DA मिल रहा था. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने के साथ सैलरी में एक और इजाफा हुआ है. उनका ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA) भी बढ़ गया है. इससे कर्मचारियों की सैलरी में 810 रुपए से लेकर 4320 रुपए सालाना की बढ़ोतरी हुई है.
TA का गणित
जब 7वां वेतन आयोग लागू हुआ था उस समय सरकार ने शहर के हिसाब से TA तय कर दिया था. यह न्यूनतम 1350 रुपए से लेकर 7200 रुपए महीना तक है. वहीं छोटे शहरों में यह अलाउंस 900 रुपए महीने से लेकर 3600 रुपए महीना था.
कितना बढ़ेगा TA
1. Tier 1 शहरों का TA = 7200 रुपए महीना
इस पर 5% DA = 360 रुपए x 12 महीने
फायदा = 4320 रुपए सालाना
2. दूसरे शहरों का TA = 1350 रुपए महीना
इस पर 5% DA = 67.50 रुपए x 12 महीने
फायदा= 810 रुपए सालाना
यहां ज्यादा TA
आल इंडिया अकाउंट एंड आडिट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी एचएस तिवारी के मुताबिक सरकार ने जिन शहरों को TA के लिए चुना है, उनमें हैदराबाद, पटना, दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, कोच्चि, कोझिकोड, इंदौर, ग्रेटर मुंबई, नागपुर, पुणे, जयपुर, चेन्नै, कोयंबटूर, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर और कोलकाता शामिल हैं.
DA में 4% बढ़ोतरी संभव
यह भी खबर है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इस बार 4% तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. नवंबर 2019 के All India Consumer Price Index (AICPI) का आंकड़ा बढ़कर 328 अंक हो गया है. वहीं जुलाई 2019 से नवंबर 2019 तक इसमें 9 प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 17% DA मिल रहा है.